ETV Bharat / state

कानपुर में सेंट्रल पार्क को देख हैरान रह गए डिप्टी सीएम, कही यह बात - शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क

कानपुर में शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्क को जल्द से जल्द तैयार करवाने को कहा.

ो
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:22 PM IST

कानपुर : सूबे के डिप्टी सीएम वैसे तो तब आश्चर्यचकित हो उठते हैं, जब उन्हें किसी सरकारी अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह चरमराती दिखती है. मगर, शनिवार को वह तब हैरान रह गए जब भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उन्हें शहर के शास्त्री नगर स्थित उस सेंट्रल पार्क का नजारा दिखाया, जिसके सुंदरीकरण में एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे. भाजपा विधायक के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे पार्क का निरीक्षण किया और मौके पर ही डीएम विशाख जी व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन से कहा कि इस पार्क को जल्द से जल्द तैयार करवा दीजिए. भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि पार्क बनने से शास्त्री नगर, काकादेव, विजय नगर, पांडु नगर, लाजपत नगर, अर्मापुर की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को जब बताया गया कि इस पार्क में शहर की सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन 50 वर्षों से अधिक समय से होता आ रहा है तो भी वह चौंक गए. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पार्क का यह तोहफा आमजन को सौंपेगी.

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक


भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 'शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क को शहर के रमणीय स्थलों में शामिल मोतीझील व कारगिल पार्क से अधिक सुंदर बनाया जाएगा. विधायक ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के लिए झूले होंगे, महिलाओं व आमजन के लिए पाथवे होगा, रोलर स्केटिंग का मौका भी मिलेगा.'

सेंट्रल पार्क का निरीक्षण
सेंट्रल पार्क का निरीक्षण


ये होंगी पार्क की विशेषताएं


- पार्क के चारों ओर विशेष प्रजाति के पौधों (फल व फूल वाले) को रोपित किया जाएगा.
- आधुनिक सुविधाओं वाला जॉगिंग ट्रैक होगा, जिसमें अग्निवीर भर्ती वाले युवा दौड़ सकेंगे.
- आक्सीजन बैंक बनाने की सुविधा होगी.
- पार्क के चारों ओर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी.
- पार्क के चारों ओर भव्य द्वार बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : कैसरबाग से लेकर इमामबाड़ा तक अवध प्वाइंट के तौर पर होगा विकसित, जानिए क्या है प्लान

कानपुर : सूबे के डिप्टी सीएम वैसे तो तब आश्चर्यचकित हो उठते हैं, जब उन्हें किसी सरकारी अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह चरमराती दिखती है. मगर, शनिवार को वह तब हैरान रह गए जब भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उन्हें शहर के शास्त्री नगर स्थित उस सेंट्रल पार्क का नजारा दिखाया, जिसके सुंदरीकरण में एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे. भाजपा विधायक के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे पार्क का निरीक्षण किया और मौके पर ही डीएम विशाख जी व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन से कहा कि इस पार्क को जल्द से जल्द तैयार करवा दीजिए. भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि पार्क बनने से शास्त्री नगर, काकादेव, विजय नगर, पांडु नगर, लाजपत नगर, अर्मापुर की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को जब बताया गया कि इस पार्क में शहर की सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन 50 वर्षों से अधिक समय से होता आ रहा है तो भी वह चौंक गए. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पार्क का यह तोहफा आमजन को सौंपेगी.

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक


भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 'शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क को शहर के रमणीय स्थलों में शामिल मोतीझील व कारगिल पार्क से अधिक सुंदर बनाया जाएगा. विधायक ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के लिए झूले होंगे, महिलाओं व आमजन के लिए पाथवे होगा, रोलर स्केटिंग का मौका भी मिलेगा.'

सेंट्रल पार्क का निरीक्षण
सेंट्रल पार्क का निरीक्षण


ये होंगी पार्क की विशेषताएं


- पार्क के चारों ओर विशेष प्रजाति के पौधों (फल व फूल वाले) को रोपित किया जाएगा.
- आधुनिक सुविधाओं वाला जॉगिंग ट्रैक होगा, जिसमें अग्निवीर भर्ती वाले युवा दौड़ सकेंगे.
- आक्सीजन बैंक बनाने की सुविधा होगी.
- पार्क के चारों ओर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी.
- पार्क के चारों ओर भव्य द्वार बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : कैसरबाग से लेकर इमामबाड़ा तक अवध प्वाइंट के तौर पर होगा विकसित, जानिए क्या है प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.