कानपुर: रक्तदान महादान की थीम के साथ बुधवार को जिले में डेन प्रीमियर लीग सीजन-10 का आगाज किया जाएगा. ग्रीनपार्क स्टेडियम में 22 जनवरी से 29 जनवरी तक डेन प्रीमियर लीग में देश भर से 12 टीमें भाग लेंगी. डेन प्रीमियर लीग सीजन का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सकों और रक्तदान टीम की उपस्थिति में रक्तदान करके किया जाएगा. इसमें 500 यूनिट रक्तदान करके महानगर की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इकाई को सौंपा जाएगा.
डेन प्रीमियर लीग सीजन-10 का आगाज
- डेन प्रीमियर लीग मैच में केवल डेन केबल संचालित करने वाले केबल ऑपरेटर ही भाग ले सकते हैं.
- मैच को रोचक बनाने के लिए 'भाभी जी घर पर हैं' की फेम अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
- डेन अम्बे केबल नेटवर्क के एमडी संजीव दीक्षित के मुताबिक रक्तदान महादान की थीम पर मैच आयोजित किया जाएगा.
- इसमें पांच सौ एक यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक को दिया जाएगा.
- फाइनल मैच दुधिया रोशनी में खेला जाएगा.