कानपुर: जिले के महाराजपुर क्षेत्र के डोमनपुर गांव में पति से झगड़कर महिला ने खुद पर डीजल उड़ेलकर आग लगा ली. पत्नी को बचाने में पति भी गम्भीर रूप से झुलस गया. गांव के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. कुछ ही देर में पत्नी ने दम तोड़ दिया वहीं इलाज के दौरान पति की भी मौत हो गई.
थाना क्षेत्र महाराजपुर के डोमनपुर गांव निवासी जयराम का पत्नी ऊषा से पशुओं का चारा काटने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद ऊषा घर के भीतर चली गई और अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली.
चीख पुकार सुनकर जयराम पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा तथा आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन खुद भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू ने गम्भीर रूप से झुलसे युवक को हैलट अस्पताल भेजा. जहां पर देर रात उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
मृतक पति-पत्नी के पांच पुत्र व पुत्रियां है, जिसमें बड़ी लड़की रेशमा उम्र 13 वर्ष दूसरी लड़की शिखा उम्र 10 वर्ष तथा लडकों में बाबू उम्र 5 वर्ष, रज्जन व शिवबड़न उम्र 3 वर्ष है, जो अब अनाथ हो गए हैं.