कानपुर: जिले में बिधनू के नगवा ग्राम पंचायत में रुपयों के लालच में एक बहू ने अपने ससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे ससुर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बिधनू के नगवा ग्राम पंचायत के विश्रामपुर गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. किसान रामसनेही उम्र 55 वर्ष को उनकी छोटी बहू कामिनी पत्नी विजय ने चाकू से वार करते हुए मौत की नींद सुला दिया.
बहू द्वारा ससुर को इतनी बेरहमी से मारने के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. हत्या की सूचना पर पहुंचे बिधनू एसओ पुष्प राज सिंह ने हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाते हुए कार्रवाई में जुट गए.
बता दें कि मृतक रामसनेही ने 1 वर्ष पहले अपनी जमीन को 25 लाख रुपये में बेचा था और वो रुपये उन्हीं के खाते में जमा थे. इसको लेकर रामसनेही की छोटी बहू कामिनी आए दिन विवाद करती थी. मृतक रामसनेही का बड़ा बेटा रोहित अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में जेल में बंद है और वह उसके जेल से आने के बाद ही दोनों बेटों को बराबर रुपये बांटना चाहते थे.
ये भी पढ़ें- कानपुर: 11वीं के छात्र ने बनाया अनोखा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग कम होने पर करेगा अलर्ट