ETV Bharat / state

दबंगों ने सरेआम चलाया तलवार और चापड़, कई लोग घायल - तलवार और चापड़

यूपी के कानपुर में दबंगों ने एक परिवार पर सरेआम तलवार और चापड़ से हमला कर दिया. इस घटना में पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हो गए. पीड़ितों ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने डीआईजी/एसएसपी और एसपी साउथ के ऑफिस पहुंचा तब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला.

मारपीट की तस्वीरें.
मारपीट की तस्वीरें.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 2:41 PM IST

कानपुर: जिले में दबंगों में कानून का खौफ नहीं है. नौबस्ता थाना क्षेत्र में दबंगों ने सरेआम तलवार और चापड़ चलाए. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दबंगों पर कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं. जब पीड़ित पक्ष एसपी साउथ के ऑफिस पहुंचा तब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला.

जानें पूरा मामला
नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाड़ेपुर में पीड़ित विवेक सचान का मकान बना हुआ है. मकान के ठीक बगल में एक खाली प्लॉट पड़ा है, वो भी विवेक का ही है. इस प्लॉट में पीड़ित गाड़ी पेंटिंग और ट्रैवलर्स का काम करता है. इसी के चलते उसके घर पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी. पीड़ित ने बताया कि दबंग जुगराज सिंह उसके यहां आने वाले ग्राहकों का विरोध करता है. इस बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था. बीते 24 नवंबर को जुगराज सिंह अपने बेटे कंचन और अमित के साथ तलवार, चापड़ लेकर आया और विवेक को धमकाने लगा.

दबंगों ने सरेआम चलाया तलवार और चापड़

पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था. तभी दबंग जुगराज ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित के परिवार के कई लोगों को चोटे आई हैं. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दबंग जुगराज तलवार से पीड़ितों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है. इस संबंध में पीड़ित विवेक सचान ने नौबस्ता थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की. आरोपी दबंग वारदात के बाद भी सरेआम घूम रहे हैं.

पीड़ित का कहना है कि वह कई दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस की इस लापरवाही के चलते पीड़ित विवेक ने डीआईजी/एसएसपी और एसपी साउथ के यहां अपनी फरियाद लगाई है.

कानपुर: जिले में दबंगों में कानून का खौफ नहीं है. नौबस्ता थाना क्षेत्र में दबंगों ने सरेआम तलवार और चापड़ चलाए. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दबंगों पर कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं. जब पीड़ित पक्ष एसपी साउथ के ऑफिस पहुंचा तब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला.

जानें पूरा मामला
नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाड़ेपुर में पीड़ित विवेक सचान का मकान बना हुआ है. मकान के ठीक बगल में एक खाली प्लॉट पड़ा है, वो भी विवेक का ही है. इस प्लॉट में पीड़ित गाड़ी पेंटिंग और ट्रैवलर्स का काम करता है. इसी के चलते उसके घर पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी. पीड़ित ने बताया कि दबंग जुगराज सिंह उसके यहां आने वाले ग्राहकों का विरोध करता है. इस बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था. बीते 24 नवंबर को जुगराज सिंह अपने बेटे कंचन और अमित के साथ तलवार, चापड़ लेकर आया और विवेक को धमकाने लगा.

दबंगों ने सरेआम चलाया तलवार और चापड़

पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था. तभी दबंग जुगराज ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित के परिवार के कई लोगों को चोटे आई हैं. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दबंग जुगराज तलवार से पीड़ितों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है. इस संबंध में पीड़ित विवेक सचान ने नौबस्ता थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की. आरोपी दबंग वारदात के बाद भी सरेआम घूम रहे हैं.

पीड़ित का कहना है कि वह कई दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस की इस लापरवाही के चलते पीड़ित विवेक ने डीआईजी/एसएसपी और एसपी साउथ के यहां अपनी फरियाद लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.