ETV Bharat / state

थाने में अपराधी बोले- हम कसम खाते हैं, कोई गलत काम नहीं करेंगे, सब अच्छे काम करेंगे

कानपुर के चकेरी थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अपराधी (Criminals taking resolution) गलत काम न करने की कसम खाते हुए नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
अपराध न करने की संकल्प लेते अपराधी
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:23 PM IST

अपराध न करने की संकल्प लेते अपराधियों का वीडियो वायरल

कानपुर: 'हम कसम खाते हैं, कोई गलत काम नहीं करेंगे, सब अच्छे काम करेंगे'. कानपुर के चकेरी थाना के बाहर अपराधियों ने जब हाथ आगे की ओर बढ़ाकर कसम खाई तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस के मुताबिक वीडियो में जो आरोपी दिख रहे हैं, उन्होंने कुछ दिनों पहले चकेरी के सफीपुर मोहल्ला में रंगदारी न देने पर एक कारोबारी के घर के बाहर बम फोड़े थे और हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में चकेरी थाना पुलिस टीम ने सभी 7 आरोपियों संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, साहिल ठाकुर, गोलू चंदेल, अमन बाजपेयी उर्फ रिक्की, छोटू यादव, मंजीत यादव और ललित राज को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी संजय केसरवानी एटीएम हैक करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

स्थानीय लोगों ने कहना है कि जो अपराधी 3 दिन पहले बेखौफ होकर बम फोड़ रहे थे और गोलियां चला रहा थे, आज वही आरोपी योगी सरकार में गलत काम न करने की कमस खा रहे हैं. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों को अब गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: आतंकियों और बांग्लादेशियों का गढ़ रहा कानपुर, पुलिस पर लोग उठा रहे सवाल

अपराध न करने की संकल्प लेते अपराधियों का वीडियो वायरल

कानपुर: 'हम कसम खाते हैं, कोई गलत काम नहीं करेंगे, सब अच्छे काम करेंगे'. कानपुर के चकेरी थाना के बाहर अपराधियों ने जब हाथ आगे की ओर बढ़ाकर कसम खाई तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस के मुताबिक वीडियो में जो आरोपी दिख रहे हैं, उन्होंने कुछ दिनों पहले चकेरी के सफीपुर मोहल्ला में रंगदारी न देने पर एक कारोबारी के घर के बाहर बम फोड़े थे और हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में चकेरी थाना पुलिस टीम ने सभी 7 आरोपियों संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, साहिल ठाकुर, गोलू चंदेल, अमन बाजपेयी उर्फ रिक्की, छोटू यादव, मंजीत यादव और ललित राज को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी संजय केसरवानी एटीएम हैक करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

स्थानीय लोगों ने कहना है कि जो अपराधी 3 दिन पहले बेखौफ होकर बम फोड़ रहे थे और गोलियां चला रहा थे, आज वही आरोपी योगी सरकार में गलत काम न करने की कमस खा रहे हैं. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों को अब गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: आतंकियों और बांग्लादेशियों का गढ़ रहा कानपुर, पुलिस पर लोग उठा रहे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.