कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की सीतापुर में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया. युवक कई दिनों से लापता था. मां ने 13 जनवरी को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. बाद में पुलिस को पता चला कि युवक की हत्या हो चुकी है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शव को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम सीतापुर के सिधौली भेजी गई है.
शिवराजपुर इलाके के पूरे गांव (सुघरदेवा) गांव की रहने वाली महिला सरस्वती ने 13 जनवरी को शिवराजपुर थाना पुलिस को तहरीर दी थी. आरोप लगाया था कि उनका बेटा कुलदीप (33 साल) चालक है. वह सात जनवरी से लापता है. खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा है. 16 जनवरी को गांव वालों ने बताया कि कुलदीप को कुछ दिनों पहले सीतापुर जिले के जल्लाबाद सिधौली निवासी मुन्ना सिंह व प्रीत के साथ जाते हुए देखा था. इस जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. मुन्ना व प्रीत को पुलिस ने पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने कुलदीप की हत्या की बात स्वीकार कर ली.
एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुलदीप के साथ दोनों सीतापुर के सिधौली गए थे. सभी ने पहले जमकर शराब पी. इसके बाद किसी बात को लेकर कुलदीप से विवाद हो गया. कुलदीप गालियां देने लगा. इससे गुस्सा होकर दोनों ने गला घोंटकर उसे मार डाला. इसके बाद घटना को छिपाने के लिए शव को सरायन नदीं में फेंक दिया. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया जा रहा है. वहीं शव को बरामद करने के लिए पुलिस टीम को सीतापुर भेजा गया है. वहीं गांव में कुलदीप के अपहरण की चर्चा थी. गांव वालों का कहना है कि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को अरेस्ट जरूर कर लिया, लेकिन अगर जल्द आरोपियों तक पहुंच जाती तो शायद कुलदीप की जान बच सकती थी.
यह भी पढ़ें : लिव इन पार्टनर की दो साल की बेटी उठा ले गया युवक, फोनकर बोला- तुमसे ज्यादा अच्छी परवरिश करूंगा