ETV Bharat / state

कार शोरूम से 59 लाख रुपये चुराने वाले शातिर गिरफ्तार, अय्याशी में खर्च किए पैसे - Theft in Maharajpur police station area

यूपी के कानपुर में एक कार शोरूम से लाखों रुपये चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. जानिए पुलिस इन शातिर चोरों तक कैसे पहुंची.

Maharajpaur thana police
Maharajpaur thana police
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 3:13 PM IST

कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले चोरों ने एक कार शोरूम से 59 लाख रुपये कैश चोरी कर लिए थे. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए थे, लेकिन खुलासा नहीं कर पा रही थी. बड़ा मामला होने के चलते जब आला अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठे तो तेजी से एक्शन लिया और शनिवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों प्रतापगढ़ के शातिर अपराधी हैं और इन पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. थाना प्रभारी महाराजपुर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि शोरूम में चोरी करने वाले प्रतापगढ़ निवासी श्यामू व रंजीत को गिरफ्तार किया गया है. दोनों शनिवार को कानपुर के ड्योढ़ीघाट के पास प्लॉट खरीदने आए थे.

28 लाख रुपये कैश व 12 लाख रुपये की एफडी मिली: थाना प्रभारी महाराजपुर अभिषेक शुक्ला ने बताया आरोपियों के पास से करीब 28 लाख रुपये कैश व लगभग 12 लाख रुपये की एफडी बरामद हुई है. इसके अलावा एक 315 बोर का कट्टा व 3 कारतूस मिले. आरोपियों ने चोरी करने के बाद लाखों रुपये अपनी अय्याशी में खर्च किये थे. यहीं नहीं ज़ब वह गांव पहुंचे तो वहां उन्होंने सभी को भोज कराया.

शहर के कई कार शोरूम में कर चुके रेकी: पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक आला अफसर ने बताया कि दोनों अभियुक्त शहर के कई कार शो-रूम में रेकी कर चुके थे. जबकि कुछ माह पहले ही पनकी के एक कार शोरूम में दोनों आरोपियों ने चोरी की थी. श्यामू पर 19 व रंजीत पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. महाराजपुर वाले शोरूम में भी कई बार जा चुके थे. अब दोनों को अरेस्ट करके जेल भेजा रहा है.

कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले चोरों ने एक कार शोरूम से 59 लाख रुपये कैश चोरी कर लिए थे. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए थे, लेकिन खुलासा नहीं कर पा रही थी. बड़ा मामला होने के चलते जब आला अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठे तो तेजी से एक्शन लिया और शनिवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों प्रतापगढ़ के शातिर अपराधी हैं और इन पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. थाना प्रभारी महाराजपुर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि शोरूम में चोरी करने वाले प्रतापगढ़ निवासी श्यामू व रंजीत को गिरफ्तार किया गया है. दोनों शनिवार को कानपुर के ड्योढ़ीघाट के पास प्लॉट खरीदने आए थे.

28 लाख रुपये कैश व 12 लाख रुपये की एफडी मिली: थाना प्रभारी महाराजपुर अभिषेक शुक्ला ने बताया आरोपियों के पास से करीब 28 लाख रुपये कैश व लगभग 12 लाख रुपये की एफडी बरामद हुई है. इसके अलावा एक 315 बोर का कट्टा व 3 कारतूस मिले. आरोपियों ने चोरी करने के बाद लाखों रुपये अपनी अय्याशी में खर्च किये थे. यहीं नहीं ज़ब वह गांव पहुंचे तो वहां उन्होंने सभी को भोज कराया.

शहर के कई कार शोरूम में कर चुके रेकी: पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक आला अफसर ने बताया कि दोनों अभियुक्त शहर के कई कार शो-रूम में रेकी कर चुके थे. जबकि कुछ माह पहले ही पनकी के एक कार शोरूम में दोनों आरोपियों ने चोरी की थी. श्यामू पर 19 व रंजीत पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. महाराजपुर वाले शोरूम में भी कई बार जा चुके थे. अब दोनों को अरेस्ट करके जेल भेजा रहा है.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में पुलिस ने छापा मारकर दो सट्टेबाज दबोचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.