ETV Bharat / state

कुशाग्र हत्याकांड, फॉरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, रस्सी से गला घोंटकर मारा था - कुशाग्र रस्सी हत्या

कानपुर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड (kushagra murder forensic report ) की फॉरेंसिक रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर सकती है.

ु़िु
़ड़़
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 1:36 PM IST

कानपुर : शहर के साड़ी कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र की कई माह पहले हत्या कर दी गई थी. इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने फजलगंज निवासी मुख्य आरोपी प्रभात, उसकी मंगेतर रचिता और साथ देने वाले दोस्त शिवा को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. आरोपियों से पूछताछ के दौरान जहर देकर हत्या की बात सामने आई थी, जबकि शुक्रवार की देर रात पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौके से मिली रस्सी से गला घोंटकर कुशाग्र की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. अब पुलिस के पास इस हत्याकांड की सारी रिपोर्ट पहुंच गई हैं. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर सकती है.

कुशाग्र हत्याकांड के बाद पुलिस ने बहुत मुस्तैदी के साथ साक्ष्य जुटाने समेत अन्य कवायद की थी, लेकिन जैसै-जैसे समय बीता, पुलिस की कार्रवाई ठंडी पड़ने लगी. जबकि इस मामले में शहर से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी समेत भाजपा के कई दिग्गजों ने परिजनों को ढांढस बंधाया था तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी व्यापारी मनीष के घर पहुंच सांत्वना दी थी.

हत्याकांड के आरोपी.
हत्याकांड के आरोपी.

परिजन लगातार हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. वे अब भी अपनी मांग पर कायम हैं. घटना से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट अब पुलिस के पास आ चुकी हैं. माना जा रहा है जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर सकती है. मामले में एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह ने बताया कि कुशाग्र हत्याकांड में फॉरेंसिक समेत अन्य रिपोर्ट आ गई है, जल्द ही अब दोषियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें : घर में चल रही थी बेटी पैदा होने की खुशी में पार्टी, हत्यारे बना रहे थे मर्डर का प्लान

कुशाग्र हत्याकांडः आरोपी प्रभात, शिवा और रचिता को नहीं पछतावा, जेल में खूब खाना खाया

कानपुर : शहर के साड़ी कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र की कई माह पहले हत्या कर दी गई थी. इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने फजलगंज निवासी मुख्य आरोपी प्रभात, उसकी मंगेतर रचिता और साथ देने वाले दोस्त शिवा को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. आरोपियों से पूछताछ के दौरान जहर देकर हत्या की बात सामने आई थी, जबकि शुक्रवार की देर रात पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौके से मिली रस्सी से गला घोंटकर कुशाग्र की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. अब पुलिस के पास इस हत्याकांड की सारी रिपोर्ट पहुंच गई हैं. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर सकती है.

कुशाग्र हत्याकांड के बाद पुलिस ने बहुत मुस्तैदी के साथ साक्ष्य जुटाने समेत अन्य कवायद की थी, लेकिन जैसै-जैसे समय बीता, पुलिस की कार्रवाई ठंडी पड़ने लगी. जबकि इस मामले में शहर से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी समेत भाजपा के कई दिग्गजों ने परिजनों को ढांढस बंधाया था तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी व्यापारी मनीष के घर पहुंच सांत्वना दी थी.

हत्याकांड के आरोपी.
हत्याकांड के आरोपी.

परिजन लगातार हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. वे अब भी अपनी मांग पर कायम हैं. घटना से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट अब पुलिस के पास आ चुकी हैं. माना जा रहा है जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर सकती है. मामले में एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह ने बताया कि कुशाग्र हत्याकांड में फॉरेंसिक समेत अन्य रिपोर्ट आ गई है, जल्द ही अब दोषियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें : घर में चल रही थी बेटी पैदा होने की खुशी में पार्टी, हत्यारे बना रहे थे मर्डर का प्लान

कुशाग्र हत्याकांडः आरोपी प्रभात, शिवा और रचिता को नहीं पछतावा, जेल में खूब खाना खाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.