ETV Bharat / state

IIT रुड़की में चयनित छात्रा का अपहरण, परिजनों से मांगी दस लाख की फिरौती - Kidnapping of girl student demanded ransom

कानपुर में एक छात्रा का अपहरण कर परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर 6 टीमों को छात्रा की तलाश में लगा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:54 PM IST

कानपुर: आईआईटी रुड़की से चयनित हुई छात्रा का शनिवार को अपहरण कर लिया गया. अपरहरणकर्ताओं ने परिजनों को वीडियो भेज कर 10 लाख की फिरौती मांगी है. वीडियो में छात्रा खुद को बचाने की गुहार लगा रही है. वहीं, छात्रा के परिजनों ने अपहरण की सूचना बर्रा पुलिस को दी है. पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया है. टीमें घटना स्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करने में लगी हुई हैं.

ज्वाइंट कमिश्नर ने दी यह जानकारी.

कानपुर महानगर के साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा विश्वबैंक निवासी परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को छात्रा कोचिंग गई थी. लेकिन, देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गय. लेकिन, छात्रा का फोन रिसीव नहीं हुआ. वहीं, कुछ देर बाद रात में छात्रा के ही मोबाइल से परिजनों के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें छात्रा के मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था और बेटी अपने पिता से खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. वहीं, वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने युवती को छोड़ने के लिए दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की है.

इस पर छात्रा के पिता बर्रा थाने में पुलिस को सूचना दी. पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी का इसी साल आईआईटी रुड़की में चयन हुआ है. वहीं, परिजनों ने इलाके ही एक युवक पर शक जताया है. परिवार द्वारा जिस युवक पर शक जताया गया है. बर्रा पुलिस को उसी युवक के साथ छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो भी मिले हैं.

बर्रा थाना अध्यक्ष सूर्यबली पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही पीड़ित परिवार द्वारा थाने में सूचना दी गई फौरन अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही जहां से परिजनों ने अपहरण होने की घटना बताई थी. वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रंजिश में ममेरे भाई का किया अपहरण, हत्या कर शव को नहर किनारे फेंका

यह भी पढ़ें: झांसी में डबल मर्डर, बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

कानपुर: आईआईटी रुड़की से चयनित हुई छात्रा का शनिवार को अपहरण कर लिया गया. अपरहरणकर्ताओं ने परिजनों को वीडियो भेज कर 10 लाख की फिरौती मांगी है. वीडियो में छात्रा खुद को बचाने की गुहार लगा रही है. वहीं, छात्रा के परिजनों ने अपहरण की सूचना बर्रा पुलिस को दी है. पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया है. टीमें घटना स्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करने में लगी हुई हैं.

ज्वाइंट कमिश्नर ने दी यह जानकारी.

कानपुर महानगर के साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा विश्वबैंक निवासी परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को छात्रा कोचिंग गई थी. लेकिन, देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गय. लेकिन, छात्रा का फोन रिसीव नहीं हुआ. वहीं, कुछ देर बाद रात में छात्रा के ही मोबाइल से परिजनों के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें छात्रा के मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था और बेटी अपने पिता से खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. वहीं, वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने युवती को छोड़ने के लिए दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की है.

इस पर छात्रा के पिता बर्रा थाने में पुलिस को सूचना दी. पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी का इसी साल आईआईटी रुड़की में चयन हुआ है. वहीं, परिजनों ने इलाके ही एक युवक पर शक जताया है. परिवार द्वारा जिस युवक पर शक जताया गया है. बर्रा पुलिस को उसी युवक के साथ छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो भी मिले हैं.

बर्रा थाना अध्यक्ष सूर्यबली पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही पीड़ित परिवार द्वारा थाने में सूचना दी गई फौरन अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही जहां से परिजनों ने अपहरण होने की घटना बताई थी. वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रंजिश में ममेरे भाई का किया अपहरण, हत्या कर शव को नहर किनारे फेंका

यह भी पढ़ें: झांसी में डबल मर्डर, बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.