कानपुर : अपने बड़े भाई का अंडर 23 उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में चयन कराने के लिए छोटा भाई फर्जीवाड़े पर उतर आया. वह खुद को उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य सचिव बताकर चयनकर्ताओं को वाट्सएप कॉल और मैसेज करता था. ईशान मिश्रा का चयन टीम में करने की बात कहता था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की. सोमवार को बर्रा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्हें जेल भेज दिया गया है.
चयन के लिए अपनाया गलत तरीका : कानपुर महानगर के साउथ में स्थित बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले अटल मिश्रा और उनके दो पुत्र अंश मिश्रा और ईशान मिश्रा पर पुलिस ने कार्रवाई की है. एसी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि बर्रा थाने में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अंश मिश्रा और ईशान मिश्रा उत्तर प्रदेश सरकार के एक बड़े अधिकारी का नाम लेकर क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को फोन और वाट्सएप मैसेज करते हैं. बर्रा दो के रहने वाले अटल मिश्रा के दो पुत्र अंश मिश्रा और ईशान मिश्रा है. अंश अटल मिश्रा का छोटा बेटा है जबकि ईशान मिश्रा बड़ा बेटा है. ईशान मिश्रा का अंडर 23 उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में चयन कराने के लिए उसका छोटा भाई अंश मिश्रा खुद को मुख्य सचिव डीएस मिश्रा उत्तर प्रदेश सरकार बताकर क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को कई बार फोन और वाट्सएप मैसेज कर चुका था.
कई दिनों से चल रहा था सिलसिला : एपी ने बताया कि यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था, वहीं अंश मिश्रा और ईशान मिश्रा के पिता अटल मिश्रा को भी इस पूरे मामले की कुछ दिन पहले जानकारी हो गई थी, लेकिन उसके बावजूद अटल मिश्रा मौन रहे. उन्होंने पुलिस को भी जानकारी नही दी. इसीलिए पुलिस ने अटल मिश्रा को भी आरोपी बनाया है. तीनों अभियुक्तों अटल मिश्रा, ईशान मिश्रा और अंश मिश्रा को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : ज्वैलर्स के यहां चोरी करते पकड़ी गई महिला थाने से फरार, एसपी बोले- लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई