कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार डाक पार्सल वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दंपत्ति सड़क पर गिर गए और वाहन के पहिए की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा के मोतीपुर गांव निवासी राजू नायक(40) अपनी पत्नी सीमा (35) के साथ शुक्रवार शाम को बाइक से सिलेंडर लेने के लिए पताराजा जा रहे थे. बाइक सवार दंपत्ति गांव से निकलकर नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार एक डाक पार्सल की गाड़ी ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पति- पत्नी डाक पार्सल गाड़ी के पहिए की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद डाक पार्सल वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. इधर मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शाम को खाली कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एक डाक पार्सल की गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
नो एंट्री खुलने के बाद हुआ दूसरा सड़क हादसा: बता दें कि कुछ दिन पहले ही नौबस्ता हमीरपुर हाईवे पर भारी वाहनों के चलने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद मंगलवार को देर रात नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों कुचल दिया था. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य युवक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस नो एंट्री को फिर से हटा दिया था. जिस वजह से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था. अब शुक्रवार को फिर एक बार तेज रफ्तार डाक पार्सल की गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, मौके पर मौत - कानपुर में वाहन ने दंपत्ति को कुचला
यूपी के कानपुर में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पार जाम लगाकर विरोध जताया.
कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार डाक पार्सल वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दंपत्ति सड़क पर गिर गए और वाहन के पहिए की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा के मोतीपुर गांव निवासी राजू नायक(40) अपनी पत्नी सीमा (35) के साथ शुक्रवार शाम को बाइक से सिलेंडर लेने के लिए पताराजा जा रहे थे. बाइक सवार दंपत्ति गांव से निकलकर नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार एक डाक पार्सल की गाड़ी ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पति- पत्नी डाक पार्सल गाड़ी के पहिए की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद डाक पार्सल वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. इधर मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शाम को खाली कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एक डाक पार्सल की गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
नो एंट्री खुलने के बाद हुआ दूसरा सड़क हादसा: बता दें कि कुछ दिन पहले ही नौबस्ता हमीरपुर हाईवे पर भारी वाहनों के चलने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद मंगलवार को देर रात नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों कुचल दिया था. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य युवक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस नो एंट्री को फिर से हटा दिया था. जिस वजह से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था. अब शुक्रवार को फिर एक बार तेज रफ्तार डाक पार्सल की गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.