कानपुर: जिले के कानपुर-सागर हाईवे टैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, घटना बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव के पास की है. आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही पिकअप ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक कर रही थी. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डंपर से उसकी आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिससे वाहनों में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. हादसे में घायल सभी को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान सादिक(55), शहनाज(45), हाजरा(42), गोलू (4) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घायलों में शिव देवी (27), अनीस(34), नसरुद्दीन(27), कुदरत(44), फुरकान (27), मुस्तकीम (23), सदाम (27) और डेढ़ साल की मासूम शिफा व एक अन्य शामिल हैं.
घटना जानकारी मिलते ही डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला, फ़ोर्स के साथ बिधनू सीएचसी पहुंचे और घायलों को हालचाल लिया. बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. इलाज के दौरान अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 9 लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए है. उनको जिला अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया हैं. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Watch video: डीडीयू स्टेशन की बिल्डिंग में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप