ETV Bharat / state

आरोपः भाभी पर आया दिल, पत्नी को छत से फेंक कर उतारा मौत के घाट

कानपुर में एक महिला की छत से गिरकर मौत (Woman Dies falling Roof) हो गई. इस मामले में मृतका के मायके वालों उसके ही पति और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 8:27 PM IST

कानपुर: जिले में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. गुजैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक विवाहिता की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के मायके वालों ने उसके पति और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बुधवार को फोरेंसिक और पुलिस टीम मृतका के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गुजैनी थाना क्षेत्र के गुजैनी फेस-2 निवासी अंजना त्रिपाठी मंगलवार की शाम 8 बजे अपने घर की छत से गिर गई थी. परिजनों ने इलाज के लिए कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान देर रात 3 बजे उनकी मौत हो गई. क्षेत्रीय लोगों ने मृतका के मायके वालों को मामले की जानकारी दी. अंजना का मायका कन्नौज था. सूचना पर पहुंचे अंजना के भाई सुमित शुक्ला ने गुजैनी थाने पुलिस में बहनोई अवनीश त्रिपाठी और उसकी भाभी सुनीता त्रिपाठी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. सुमित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी 11 साल पहले अवनीश त्रिपाठी से हुई थी. इन दोनों के 4 बच्चे भी हैं.

सुमित ने बताया कि काफी समय से अवनीश उसकी बहन अंजना को परेशान कर रहा था, उसके साथ मारपीट कर रहा था. अवनीश का अपनी भाभी सुनीता त्रिपाठी से अफेयर भी है. इसी बात को लेकर अवनीश उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. सुमित ने अपने बहनोई और उसकी भाभी सुनीता पर छत से गिराने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि दोनों ने मिलकर उसकी की हत्या की है.

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला के छत से गिरकर मौत होने की जानकारी मिली है. मृतका के भाई ने अपने ही बहनोई और उसकी भाभी पर अपनी बहन की हत्या करने की तहरीर दी है. मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- यूपी में कोहरे का कहर: सड़क हादसों में बीजेपी के महामंत्री समेत 10 की मौत, 55 लोग घायल

यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

कानपुर: जिले में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. गुजैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक विवाहिता की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के मायके वालों ने उसके पति और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बुधवार को फोरेंसिक और पुलिस टीम मृतका के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गुजैनी थाना क्षेत्र के गुजैनी फेस-2 निवासी अंजना त्रिपाठी मंगलवार की शाम 8 बजे अपने घर की छत से गिर गई थी. परिजनों ने इलाज के लिए कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान देर रात 3 बजे उनकी मौत हो गई. क्षेत्रीय लोगों ने मृतका के मायके वालों को मामले की जानकारी दी. अंजना का मायका कन्नौज था. सूचना पर पहुंचे अंजना के भाई सुमित शुक्ला ने गुजैनी थाने पुलिस में बहनोई अवनीश त्रिपाठी और उसकी भाभी सुनीता त्रिपाठी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. सुमित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी 11 साल पहले अवनीश त्रिपाठी से हुई थी. इन दोनों के 4 बच्चे भी हैं.

सुमित ने बताया कि काफी समय से अवनीश उसकी बहन अंजना को परेशान कर रहा था, उसके साथ मारपीट कर रहा था. अवनीश का अपनी भाभी सुनीता त्रिपाठी से अफेयर भी है. इसी बात को लेकर अवनीश उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. सुमित ने अपने बहनोई और उसकी भाभी सुनीता पर छत से गिराने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि दोनों ने मिलकर उसकी की हत्या की है.

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला के छत से गिरकर मौत होने की जानकारी मिली है. मृतका के भाई ने अपने ही बहनोई और उसकी भाभी पर अपनी बहन की हत्या करने की तहरीर दी है. मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- यूपी में कोहरे का कहर: सड़क हादसों में बीजेपी के महामंत्री समेत 10 की मौत, 55 लोग घायल

यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.