ETV Bharat / state

किराए के मकान में देह व्यापार का आरोप, पुलिस ने 5 महिलाओं समेत छह को हिरासत में लिया

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक घर में लोगों ने देह व्यापार चलने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:51 PM IST

कानपुर : रावतपुर थाना क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का मामला सामने आया है. शनिवार को स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान में छापेमारी कर पांच महिलाओं और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. घर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गईं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रावतपुर क्षेत्र अशोक वाटिका चौराहा के आसपास घनी आबादी है. स्थानीय लोगों का अरोप है कि एक महिला ने छह महीने पहले किराये का मकान लिया था. उस मकान में महिलाओं और युवकों का आना-जाना लगा रहता है. देर रात तक अपराधी अपराधी प्रवृति के लोग भी आते हैं. इसके साथ ही युवतियों का भी आना-जाना लगा रहता है. कई युवतियां बाहर से भी आती हैं.

शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने मकान को घेर लिया. उनका आरोप था कि मकान के अंदर कई युवतियां और युवक मौजूद हैं. मकान में बीते कई महीनों से अनैतिक कार्य हो रहा है. इसका असर यहां रहने वाले बच्चों और युवतियों पर भी पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर रावतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

एसीपी विकास पांडेय भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मकान के अंदर से संचालिका समेत पांच युवतियों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान एक अधेड़ को भी पुलिस ने पकड़ा है. एसीपी का कहना है कि स्थानीय लोगों के आरोप की जांच की जा रही है, यदि जांच में सत्यता पाई गई, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में गला दबाकर युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा

कानपुर : रावतपुर थाना क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का मामला सामने आया है. शनिवार को स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान में छापेमारी कर पांच महिलाओं और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. घर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गईं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रावतपुर क्षेत्र अशोक वाटिका चौराहा के आसपास घनी आबादी है. स्थानीय लोगों का अरोप है कि एक महिला ने छह महीने पहले किराये का मकान लिया था. उस मकान में महिलाओं और युवकों का आना-जाना लगा रहता है. देर रात तक अपराधी अपराधी प्रवृति के लोग भी आते हैं. इसके साथ ही युवतियों का भी आना-जाना लगा रहता है. कई युवतियां बाहर से भी आती हैं.

शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने मकान को घेर लिया. उनका आरोप था कि मकान के अंदर कई युवतियां और युवक मौजूद हैं. मकान में बीते कई महीनों से अनैतिक कार्य हो रहा है. इसका असर यहां रहने वाले बच्चों और युवतियों पर भी पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर रावतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

एसीपी विकास पांडेय भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मकान के अंदर से संचालिका समेत पांच युवतियों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान एक अधेड़ को भी पुलिस ने पकड़ा है. एसीपी का कहना है कि स्थानीय लोगों के आरोप की जांच की जा रही है, यदि जांच में सत्यता पाई गई, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में गला दबाकर युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.