ETV Bharat / state

कानपुर में ब्रिटेन से लौटे 88 लोगों की हुई कोविड जांच

कानपुर में ब्रिटेन से बीते 15 दिनों में लौटे 122 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई. इनमें से 88 लोगों की कोविड जांच कराई गई. जबकि 34 लोग अपने घर पर नहीं मिले. बता दें कि ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स कोव-2 ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. इसी के चलते यह जांच की गई.

कानपुर में ब्रिटेन से लौटे 88 लोगों की हुई कोविड जांच
कानपुर में ब्रिटेन से लौटे 88 लोगों की हुई कोविड जांच
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 12:53 PM IST

कानपुर: ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स कोव-2 ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. नए वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों के बीच ब्रिटेन से बीते 15 दिनों में शहर लौटे 122 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई. शासन से सूचना मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 20 टीमें उनके घर में भेजी. इनमें से 88 लोगों की कोविड जांच कराई गई. जबकि 34 लोग अपने घर पर नहीं मिले. आज उनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम फिर से प्रयास करेंगी.

उड्डयन मंत्रालय ने दी सूची
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 260 व्यक्तियों की सूची प्रदेश सरकार को भेजी है. यह लोग ब्रिटेन और यूरोपीय देशों की यात्रा कर वापस आए हैं. शासन ने डीएम को सूची भेजी, ताकि विदेश से आए लोगों की जांच कराई जा सके. अगर कोई भी संक्रमित मिलता है तो तत्काल समय रहते उसका इलाज किया जा सके.

रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन
ब्रिटेन से लौटे लोगों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रखा गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. सीएमओ का कहना है कि 34 लोग जो घर पर नहीं मिले हैं पता चला है कुछ लोग ब्रिटेन लौट गए हैं. कुछ दूसरे शहर चले गए हैं. उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

24 बेड का इंटरनेशनल ट्रैवलर वार्ड तैयार
कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने ब्रिटेन से आए यात्रियों को लेकर तत्काल इंटरनेशनल ट्रैवलर वार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए थे. इसके बाद मेडिकल कॉलेज हैलट में मेटरनिटी विंग में 24 बेड का इंटरनेशनल ट्रैवल वार्ड तैयार कराया गया है, जिसमें 12 पुरुष और 12 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.

पुणे भेजे जाएंगे सैम्पल
कोरोना के बदले स्वरूप की जांच के लिए संक्रमितों के सैंपल पुणे भेजे जाएंगे. ब्रिटेन से लौटे लोगों के सैंपल नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. इन सैंपल की जांच पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में होगी. इसके साथ ही सैंपल का एक हिस्सा पुणे-पुणे भेजा जाएगा.

कोरोना के हालात
आपको बता दें कि कानपुर में कोविड-19 से मरने वाले रोगियों की संख्या 821 हो गई है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें 32096 है. इनमें से 30640 रोगी अस्पताल और मोबाइल आइसोलेशन में ठीक हो गए हैं. हालांकि अभी भी 632 एक्टिव केस हैं.

कानपुर: ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स कोव-2 ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. नए वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों के बीच ब्रिटेन से बीते 15 दिनों में शहर लौटे 122 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई. शासन से सूचना मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 20 टीमें उनके घर में भेजी. इनमें से 88 लोगों की कोविड जांच कराई गई. जबकि 34 लोग अपने घर पर नहीं मिले. आज उनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम फिर से प्रयास करेंगी.

उड्डयन मंत्रालय ने दी सूची
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 260 व्यक्तियों की सूची प्रदेश सरकार को भेजी है. यह लोग ब्रिटेन और यूरोपीय देशों की यात्रा कर वापस आए हैं. शासन ने डीएम को सूची भेजी, ताकि विदेश से आए लोगों की जांच कराई जा सके. अगर कोई भी संक्रमित मिलता है तो तत्काल समय रहते उसका इलाज किया जा सके.

रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन
ब्रिटेन से लौटे लोगों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रखा गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. सीएमओ का कहना है कि 34 लोग जो घर पर नहीं मिले हैं पता चला है कुछ लोग ब्रिटेन लौट गए हैं. कुछ दूसरे शहर चले गए हैं. उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

24 बेड का इंटरनेशनल ट्रैवलर वार्ड तैयार
कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने ब्रिटेन से आए यात्रियों को लेकर तत्काल इंटरनेशनल ट्रैवलर वार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए थे. इसके बाद मेडिकल कॉलेज हैलट में मेटरनिटी विंग में 24 बेड का इंटरनेशनल ट्रैवल वार्ड तैयार कराया गया है, जिसमें 12 पुरुष और 12 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.

पुणे भेजे जाएंगे सैम्पल
कोरोना के बदले स्वरूप की जांच के लिए संक्रमितों के सैंपल पुणे भेजे जाएंगे. ब्रिटेन से लौटे लोगों के सैंपल नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. इन सैंपल की जांच पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में होगी. इसके साथ ही सैंपल का एक हिस्सा पुणे-पुणे भेजा जाएगा.

कोरोना के हालात
आपको बता दें कि कानपुर में कोविड-19 से मरने वाले रोगियों की संख्या 821 हो गई है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें 32096 है. इनमें से 30640 रोगी अस्पताल और मोबाइल आइसोलेशन में ठीक हो गए हैं. हालांकि अभी भी 632 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.