ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना को मात देकर घर लौटे पार्षद दंपति, स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां कोरोना को मात देकर लौटे पार्षद दंपति के स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है.

people violated the social distancing
कोरोना को मात देकर घर लौटे पार्षद दंपति.
author img

By

Published : May 17, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:21 PM IST

कानपुर: जिले में कोरोना वायरस से जंग जीत कर आए पार्षद दंपति का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन साफ तौर पर देखा गया. पार्षद दंपति लोगों से हाथ मिलाते और माला पहनते भी नजर आए.

बता दें कि जिले के बेगम पुरवा के पार्षद इरफान खान और उनकी पत्नी शाहीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज कांशीराम अस्पताल में चल रहा था. उनके ठीक हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. वह जब अपने घर वापस आ रहे थे, तब रास्ते में लोगों ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया. इस दौरान लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था. वहीं पार्षद भी लोगों से हाथ मिलाते नजर आए.

डॉक्टरों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और इलाज के बाद सही हो जाता है, फिर भी उसे एहतियात बरतने की जरूरत होती है. कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो फिर से एक्टिव हो सकता है. इसके बावजूद जिले के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पार्षद को फूल माला पहनाई. वहीं प्रशासन इस पूरे मामले से बेखबर नजर आया.

कानपुर: जिले में कोरोना वायरस से जंग जीत कर आए पार्षद दंपति का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन साफ तौर पर देखा गया. पार्षद दंपति लोगों से हाथ मिलाते और माला पहनते भी नजर आए.

बता दें कि जिले के बेगम पुरवा के पार्षद इरफान खान और उनकी पत्नी शाहीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज कांशीराम अस्पताल में चल रहा था. उनके ठीक हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. वह जब अपने घर वापस आ रहे थे, तब रास्ते में लोगों ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया. इस दौरान लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था. वहीं पार्षद भी लोगों से हाथ मिलाते नजर आए.

डॉक्टरों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और इलाज के बाद सही हो जाता है, फिर भी उसे एहतियात बरतने की जरूरत होती है. कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो फिर से एक्टिव हो सकता है. इसके बावजूद जिले के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पार्षद को फूल माला पहनाई. वहीं प्रशासन इस पूरे मामले से बेखबर नजर आया.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.