कानपुर: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंकाकर रख दिया. चौबेपुर स्थित मालेगांव निवासी रामकिशोर पासवन (48) व उनकी पत्नी अमृता (42) ने बच्चे के बर्थडे पार्टी में विवाद होने के बाद आत्महत्या कर ली. जबिक अब घर पर दो बेटियां व एक बेटा रह गए. जैसे ही गुरुवार को मृतकों के गांव में खबर पहुंची तो कोहराम मच गया. आस-पड़ोस में रहने वालों ने मृतकों के स्वजनों को मामले की जानकारी दी तब जाकर स्वजन पहुंचे और शवों की शिनाख्त की.
गांव वालों ने बताया कि रामकिशोर व अमृता ब्लू वर्ल्ड पार्क में एक साथ काम करते थे. समय से घर पहुंचने को लेकर आपस में विवाद शुरू हुआ था. बुधवार रात में बच्चे का बर्थडे मनाया जाना था. घर को सुबह सजाने के बाद पति-पत्नी काम करने निकले थे. अगल-बगल रहने वालों को भी बर्थडे पार्टी के लिए आमंत्रित करके गए थे. हालांकि जब देर रात तक पति-पत्नी घर नहीं लौटे तो गांव वालों को इसकी फिक्र हुई. जैसे ही उन्होंने मंधना पुलिस से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि मंधना स्टेशन के पास पति-पत्नी ट्रेन से कट गए हैं. इसके बाद सुबह परिजनों ने पहुंचकर रामकिशोर व अमृता को पहचान लिया. ब्लू वर्ल्ड के कर्मियों ने भी पुलिस को बताया कि रामकिशोर व अमृता का झगड़ा हुआ था.
जीआरपी इंस्पेक्टर कन्नौज प्रेमपाल सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पूरे रास्ते भर पति-पत्नी में बर्थडे पार्टी को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बुधवार रात को घर वापस जाते समय पहले मंधना स्टेशन के समीप पत्नी रेलवे ट्रैक पर गई, उसे बचाने के चक्कर में पति की भी मौके पर ही कटकर मौत हो गई. दोनों का शव पीएम के लिए भी भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-Sucide in Etawah: अग्निवीर भर्ती में असफल युवक ने की आत्महत्या