कानपुर: महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तेज गति से सैंपलिंग और टेस्टिंग शुरू कर दी है. अब तक पूरे जनपद में संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या 293 पहुंच चुकी है.
रेड जोन में कानपुर महानगर
कोविड-19 के बढ़ते मरीजों के कारण लॉकडाउन-3 में जिले को रेड जोन की श्रेणी में रखा गया है. तेज गति से फैल रही महामारी से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग खासा परेशान है. इसकी गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब हॉटस्पॉट क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सैंपलिंग कर रहा है. साथ ही पीड़ित मरीजों की केस हिस्ट्री खंगाल कर संपर्क में आए लोगों की चेन तैयार की जा रही है.
हॉटस्पॉट क्षेत्र में कोविड-19 टेस्टिंग
शहर के बादशाही नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकुट्टी स्थित मसाला वाली गली में कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एहतियातन मेडिकल टीमें कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. हालांकि संबंधित क्षेत्र में मेडिकल टीम को पुलिस की निगरानी में काम करना पड़ रहा है.