कानपुरः एक बार फिर कोरोनावायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए. महानगर में 1274 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं. जिले में इतनी अधिख संख्या में नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. इतने मामले आने के बाद प्रदेश सरकार भी कानपुर को लेकर चिंतित है.
नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
महानगर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. संक्रमण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए मंगलवार को नोडल अधिकारी ने कई जगह निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संक्रमण को कम करने और स्वास्थ व्यवस्थाओं को बढ़ाने को लेकर जोर दिया.
इसे भी पढ़ेंः-कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में उच्च न्यायालय
जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर
जिले में जांचों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस किया जा सके और समय से इलाज कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. रिकॉर्ड 1274 मामले आने से शहरवासियों में भी दहशत का माहौल है. आज आए मामलों के बाद कानपुर महानगर में कुल मरीजों की संख्या 39,888 पहुंच गई. रिकॉर्ड 3 मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी 900 पहुंच गया है. वहीं अभी भी कानपुर महानगर में 5829 केस एक्टिव हैं जो कहीं न कहीं चिंता का विषय बने हुए हैं.