कानपुरः हैलट हॉस्पिटल का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ है. अस्पताल के वार्ड संख्या तीन में एडमिट हुई एक कोविड पॉजिटिव महिला की सांस न ले पाने की वजह से बेड पर ही मौत हो गई. इस मंजर का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ऐसा दर्दनाक वीडियो देखकर कोई भी सिहर उठेगा.
जब जोर-जोर से मंत्र पढ़कर जकड़ लिया सीना
वायरल वीडियो में दो महिलाओं ने कोरोना संक्रमित महिला मरीज के हाथ को कसकर पकड़ रखा है. एक महिला वार्ड के बेड पर चढ़कर न सिर्फ जोर-जोर से मंत्र पढ़ रही है, बल्कि सांस के लिए संघर्ष कर रही है. महिला मरीज के सीने को जोर-जोर से ठोंकते हुए साफ नजर आ रही है.
'कोरोना नहीं ऊपरी साया है परेशानी'
वॉयरल वीडियो में महिलाएं अंधविश्वास की सारी हदें पार करते हुए कह रही हैं कि इन्हें दवा नहीं दो इनके ऊपर ऊपरी साया है. दोनों महिलाओं ने संक्रमित महिला को कसके पकड़ रखा है. इसी बीच सांस लेने की जद्दोजहद में महिला मरीज ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की कमी के चलते नवजातों की जान पर खतरा
नहीं हुई महिलाओं की शिनाख्त
वॉयरल वीडियो में तंत्र-मंत्र कर रहीं दोनों महिलाओं के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित महिला से इन महिलाओं का क्या नाता है अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है.
तीन दिन पहले हुई थी भर्ती
बताया जा रहा है कि हैलट हॉस्पिटल के वार्ड में संक्रमित महिला तीन दिन पहले ही भर्ती हुई थी. हैलेट के डॉक्टरों का कहना है कि वार्ड नम्बर 3 में अचानक दो महिलाएं दाखिल हुई थी. एक महिला का चेहरा ढका हुआ था. दूसरी ने मास्क नहीं लगाया था. जब अस्पताल के स्टाफ ने उनको वार्ड में जाने से रोका तो झगड़ा करने को तैयार हो गई थी.