कानपुर: दिल्ली सहित अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की शुक्रवार से झकरकटी बस अड्डे पर कोरोना जांच शुरू हो गई है. यहां जो संक्रमित मिलेंगे उनकी हिस्ट्री खंघाली जाएगी. साथ ही संक्रमि को आइसोलेट कराया जाएगा, जिससे संक्रमण का फैलाव रोका जा सके. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सीडीओ महेंद्र कुमार और एसीएम द्वितीय अमित राठौर ने झकरकटी बस अड्डे पर लगे कोविड कैम्प का औचक निरीक्षण किया.
दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कानपुर में दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस अड्डे से लेकर कानपुर के अहिरवा एयरपोर्ट तक मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने शहरवासियों से अपील की है कि दिल्ली से आने वाले लोगों को कम से कम एक दिन अलग कमरे में रखें. साथ ही एक दिन तक उनके साथ टेबल पर लंच-डिनर ना करें. इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय को सूचना दें, जिससे टीम घर आकर जांच कर सके. सीएमओ ने एयरपोर्ट के निर्देशक को भी पत्र लिखा है कि दिल्ली से आने वालों की जांच कराई जाए. स्वास्थ्य विभाग की टीम कानपुर एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी.
रोजाना 200 से अधिक यात्रियों की हो रही जांच
इसी को लेकर शुक्रवार को सीडीओ और एसीएम द्वितीय ने झकरकटी बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने झकरकटी बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश सिंह को जांच की अनाउंसमेंट कराते रहने के निर्देश दिए, जिससे यात्री कैंप तक पहुंच सके. बस अड्डे पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की बस से उतरते ही कोरोना जांच होगी. यात्रियों की जांच सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक होगी. उसके बाद शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक कैंप लगेगा. एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि बस अड्डे पर 200 से अधिक यात्रियों की रोजाना जांच कराई जा रही है.