कानपुरः महानगर में कोरोनावायरस ने एक बार फिर से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जिले में 94 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई. इसके बाद महानगर में आला अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल रहे हैं कि किस प्रकार से इस संक्रमण को रोका जाए. जिला प्रशासन ने बैठक कर मामलों को रोकने के लिए डॉक्टरों और आला अधिकारियों के साथ बैठक की और संक्रमण को रोकने के लिए तैयारी की.
फिर बढ़ने लगे मामले
बीते 15 दिनों से मामलों में गिरावट आई थी. रोज 20-25 ही मामले सामने आ रहे थे. वहीं अब फिर मामलों में तेजी हुई है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है. शुक्रवार को कानपुर महानगर में 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 28275 पहुंच गया है. आज हुई मौत के बाद महानगर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 737 पहुंच गया.
679 एक्टिव केस
कानपुर महानगर में अभी भी 679 एक्टिव केस हैं, जबकि 7663 लोग अब तक अस्पताल से सही हो घर जा चुके हैं. वहीं 19196 लोगों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है.
इन क्षेत्रों से आए मामले
आज आए नए मामले कानपुर कैंट, दयानंद विहार, शारदा नगर तात्या टोपे नगर, गोविंद नगर पनकी मीरपुर, इंदिरा नगर मिर्जापुर आर्य नगर कृष्णा नगर, काशीराम कॉलोनी, जूही कलां, अशोक नगर रेल बाजार, किदवई नगर, यशोदा नगर फीलखाना, बिधनू, कल्याणपुर, मंगला विहार, ईदगाह कॉलोनी, काकादेव बर्रा, विश्व बैंक, सिविल लाइंस, आवास विकास, बिरहाना रोड, तिलक, नगर जाजमऊ, प्रेम नगर, चौबेपुर, बिल्हौर और शास्त्री नगर के हैं.