लखनऊ: कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने युवा प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि कांग्रेस ने उन्हें जन्मदिन से पहले गोविंद नगर सीट से दावेदार घोषित किया है.
2013 में करिश्मा ठाकुर ने एनएसयूआई की तरफ से दिल्ली छात्रसंघ का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में वह महासचिव के पद पर काबिज हुईं. कानपुर से टिकट मिलने के बाद राजनीति में करिश्मा ठाकुर का यह पहला कदम होगा.
करिश्मा ठाकुर का परिचय
करिश्मा ठाकुर का जन्म 15 सितंबर 1994 में हुआ.
2012 में सेंट मैरी कांवेंट से करिश्मा ठाकुर ने इंटर किया.
करिश्मा ठाकुर ने 2016 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज से बीए ऑनर्स किया.
2019 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की.
2013 में करिश्मा ठाकुर दिल्ली छात्रसंघ की महासचिव रहीं.
2017 से करिश्मा ठाकुर एनएसयूआइ की राष्ट्रीय महासचिव के पद पर बनी हुईं हैं.