कानपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी रणभूमि में उतर गई हैं. राजनीतिक पार्टियां अब धीरे धीरे अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रही हैं. कांग्रेस ने घाटमपुर विधानसभा सीट से डॉ. कृपाशंकर को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. घाटमपुर के मखौली ग्राम निवासी डॉ. कृपाशंकर भीतरगांव सीएचसी में सर्जन के पद पर तैनात थे. बता दें, घाटमपुर विधानसभा सीट बीजेपी केबिनेट मंत्री रहीं कमलरानी वरुण के असामयिक निधन हो जाने के कारण खाली थी.
सपा, बसपा के बाद कांग्रेस उम्मीदवार घोषित
इस सीट से सपा, बसपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए और गांव के सीएचसी में सर्जन के पद पर तैनात रहे डॉ. कृपा शंकर को प्रत्याशी घोषित किया है. बताते चले कि डॉ. कृपा शंकर की पत्नी आशा वर्मा गायनकोलॉजिस्ट हैं और नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक नर्सिंग होम का संचालन करती हैं. पिछले कुछ दिनों पूर्व सांसद व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सचान के संपर्क में आए डॉ. कृपा शंकर ने क्षेत्रीय पूर्व सांसद राजाराम पाल से भी भरोसा मिलने के दौरान सरकारी सेवा से त्यागपत्र दे दिया था. दोनों पूर्व सांसदों की पैरवी के चलते पार्टी नेतृत्व ने शुक्रवार देर शाम सूची जारी करके डॉ. कृपा शंकर को घाटमपुर सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था.
स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना होगी प्राथमिकता
डॉ. कृपा शंकर ने बताया कि मैं एक डॉक्टर भी हूं, चुनाव जीतने के दौरान मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था व जो भी अनियमिततायें हैं उनको सही करना है. क्योंकि कभी-कभी मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाता है, लेकिन उसको दवा न मिल पाने के कारण दवा बाहर से लानी पड़ती है. जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि लोगों की जन समस्याओं का जल्द निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होगी.
पूर्व सपा सांसद राकेश सचान ने बताया कि इस सरकार में हर व्यक्ति बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है. वहीं किसानों को भी अन्ना जानवरों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण किसानों को रात में जागकर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ती है. वहीं बेरोजगारी के कारण आए दिन घटनायें हो रही हैं. राकेश सचान ने बताया कि उपचुनाव जीतने के दौरान कांग्रेस पार्टी क्षेत्र के विकास व जनसमस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए हर समय तैयार रहेगी.