कानपुर: बिल्हौर कोतवाली के पास स्थित अल्पाइन आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बिल्हौर तहसील क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों से 70 दिनों में रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गई. कंपनी आयुर्वेदिक दवा के नाम पर इन्वेस्ट करने का झांसा देती थी. ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस से गुहार लगाते हुए थाने में जंमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों का कहना का है उन्हें कंपनी उनके रुपये वापस दिलाए जाएं.
दरअसल, बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के मुनीश्वर अवस्थी नगर कस्बे में डाक घर के पास अल्पाइन आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक संस्था थी. कंपनी हजारों ग्रामीण लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. कंपनी आयुर्वेदिक दवा में इन्वेस्ट करने पर रकम को 70 दिनों में रुपये दोगना करने का लोगो को झांसा देती थी. कुछ लोगों का कंपनी ने 70 दिनों में रुपया दोगना कर लौटा दिया था, जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने कंपनी पर भरोसा जताकर करोड़ों रुपये इस कंपनी में इन्वेस्ट कर रखा था.
सभी का करोड़ों रुपये ठगी कर कंपनी फरार हो गई. कंपनी फरार होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे. ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने पुलिस से कंपनी द्वारा ठगे गए रुपये वापस कराने की मांग की. वहीं, इस संबंध में एसओ बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.