ETV Bharat / state

कमिश्नर राजशेखर ने समग्र विकास की योजनाओं में गति लाने के दिए निर्देश

कानपुर के बृहद विकास के लिए समग्र विकास योजनाओं को लेकर कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सम्बंधित विभाग द्वारा इसका विभागीय स्तर पर पाक्षिक रिव्यु करने के निर्देश दिए.

कमिश्नर राजशेखर ने समग्र विकास की योजनाओं में गति लाने के दिए निर्देश
कमिश्नर राजशेखर ने समग्र विकास की योजनाओं में गति लाने के दिए निर्देश
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:57 AM IST

कानपुर: शहर के बृहद विकास के लिए गठित उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति के अंतर्गत प्रस्तावित कानपुर समग्र विकास योजनाओं की कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सम्बंधित विभाग द्वारा इसका विभागीय स्तर पर पाक्षिक रिव्यु करने के निर्देश दिए. जिससे कार्यों में और अधिक गति आ सके.

इस बैठक में वीसी केडीए आरके सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर एवं वित्त, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक मेट्रो, अधिशासी अभियंता यूपीसीडा, मुख्य अभियंता नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण तथा अधीक्षण अभियंता सिचाई एवं लोक निर्माण विभाग उपस्थित रहे. कानपुर मंडल में चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए डॉ. राजशेखर ने सभी विभागों को निर्देश के दिए. इतना ही नहीं उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि सब कार्य समय से पूर्ण हो जाए.

जाने किन बिंदुओं पर दिए निर्देश

1.लखनऊ कानपुर के मध्य तीव्र गामी यातायात की दृष्टि से रैपिड रेल ट्रांजिट परियोजना (आरआरटीएस) का अध्ययन कराने के लिए प्रमुख सचिव आवास में पत्र भेज दिया गया है, शीघ्र ही शासन स्तर पर बैठक कराए जाने हेतु समन्वयक को निर्देश दिए.

2. रिंग रोड और मंधना-सचेंडी बाईपास के अलाइनमेंट स्वीकृत हेतु प्रस्ताव राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय भेजा गया.

3. कानपुर के आंतरिक क्षेत्रों के सुगम यातायात तथा गंगा बैराज से लिंक करने हेतु गंगा लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के अध्ययन हेतु विशेषज्ञों द्वारा आरएफपी तैयार कराया जाएगा.

4. गुरुदेव पैलेस से रामादेवी चौराहे के 6 लेन सड़क के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग कानपुर ने बताया कि इसके लिए भूमि उपलब्ध है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसकी डी.पी.आर बनेगी.

5. दक्षिण क्षेत्र से मॉल रोड की ओर कनेक्टिविटी हेतु जूही-चाचा नेहरु अस्पताल, फ्लाईओवर के निर्माण हेतु प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एवं माननीय मंत्री को पत्र भेजे जाने का निर्देश.

6. जिला जेल को महानगर की आबादी से बाहर सरसौल क्षेत्र में नई जेल के निर्माण हेतु कम पड़ रही 5 हेक्टेयर भूमि जेल विभाग द्वारा क्रय किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश. अपर जिलाधिकारी वित्त ने बताया कि 3 हेक्टेयर लैंड के अधिकरण का कार्य 4 माह में पूरा कर लिया जाएगा. शीघ्र कार्रवाई हेतु प्रत्येक 15 दिन में अपर जिलाधिकारी वित्त जिलाधिकारी द्वारा बैठक कराए जाने के निर्देश दिए.

7. नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि पुराना गोविंदनगर पुल भी जर्जर होता जा रहा है. इसकी मरम्मत के साथ नए पुल निर्माण की संभावनाओं को भी तराशना होगा. आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके तत्काल निरीक्षण करने दिए निर्देश.

8. दक्षिण क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यालय की स्थापना हेतु नगर निगम की चिन्हित भूमि हेतु कार्यकारणी की अगली बैठक में कराया जाएगा अनवोदान.

इसे भी पढ़ें-बिकरूकांड: मां के साथ जेल में बंद बच्ची को किया मौसी के हवाले

डॉ. राजशेखर ने कहा कि बैराज क्षेत्र से गुरुदेव पैलेस तक ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है. इसी प्रकार चिड़िया घर से सिंहपुर तक आवासीय क्षेत्र विकसित होते जा रहे हैं. जिससे इस मार्ग में भी यातायात दबाव बढ़ रहा है, इन दोनों ही मार्गों को चौड़ा करते हुए विकसित करने के निर्देश दिए डॉ. राजशेखर ने कानपुर से नए एक्सप्रेसवे मार्ग के निर्माण को बल देते हुए कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पनकी नहर पट्टी के रास्ते एक नए एक्सप्रेसवे बनाकर लखनऊ आगरा से जोड़े जाने का प्रस्ताव दिया.

डॉ राजशेखर ने कहा कि उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति की समीक्षा बैठक केंद्रीय कृत होने से एक साथ कई बड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग हो जाती है. आने वाले समय में कानपुर को इसका बड़ा लाभ मिलेगा.

कानपुर: शहर के बृहद विकास के लिए गठित उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति के अंतर्गत प्रस्तावित कानपुर समग्र विकास योजनाओं की कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सम्बंधित विभाग द्वारा इसका विभागीय स्तर पर पाक्षिक रिव्यु करने के निर्देश दिए. जिससे कार्यों में और अधिक गति आ सके.

इस बैठक में वीसी केडीए आरके सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर एवं वित्त, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक मेट्रो, अधिशासी अभियंता यूपीसीडा, मुख्य अभियंता नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण तथा अधीक्षण अभियंता सिचाई एवं लोक निर्माण विभाग उपस्थित रहे. कानपुर मंडल में चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए डॉ. राजशेखर ने सभी विभागों को निर्देश के दिए. इतना ही नहीं उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि सब कार्य समय से पूर्ण हो जाए.

जाने किन बिंदुओं पर दिए निर्देश

1.लखनऊ कानपुर के मध्य तीव्र गामी यातायात की दृष्टि से रैपिड रेल ट्रांजिट परियोजना (आरआरटीएस) का अध्ययन कराने के लिए प्रमुख सचिव आवास में पत्र भेज दिया गया है, शीघ्र ही शासन स्तर पर बैठक कराए जाने हेतु समन्वयक को निर्देश दिए.

2. रिंग रोड और मंधना-सचेंडी बाईपास के अलाइनमेंट स्वीकृत हेतु प्रस्ताव राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय भेजा गया.

3. कानपुर के आंतरिक क्षेत्रों के सुगम यातायात तथा गंगा बैराज से लिंक करने हेतु गंगा लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के अध्ययन हेतु विशेषज्ञों द्वारा आरएफपी तैयार कराया जाएगा.

4. गुरुदेव पैलेस से रामादेवी चौराहे के 6 लेन सड़क के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग कानपुर ने बताया कि इसके लिए भूमि उपलब्ध है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसकी डी.पी.आर बनेगी.

5. दक्षिण क्षेत्र से मॉल रोड की ओर कनेक्टिविटी हेतु जूही-चाचा नेहरु अस्पताल, फ्लाईओवर के निर्माण हेतु प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एवं माननीय मंत्री को पत्र भेजे जाने का निर्देश.

6. जिला जेल को महानगर की आबादी से बाहर सरसौल क्षेत्र में नई जेल के निर्माण हेतु कम पड़ रही 5 हेक्टेयर भूमि जेल विभाग द्वारा क्रय किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश. अपर जिलाधिकारी वित्त ने बताया कि 3 हेक्टेयर लैंड के अधिकरण का कार्य 4 माह में पूरा कर लिया जाएगा. शीघ्र कार्रवाई हेतु प्रत्येक 15 दिन में अपर जिलाधिकारी वित्त जिलाधिकारी द्वारा बैठक कराए जाने के निर्देश दिए.

7. नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि पुराना गोविंदनगर पुल भी जर्जर होता जा रहा है. इसकी मरम्मत के साथ नए पुल निर्माण की संभावनाओं को भी तराशना होगा. आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके तत्काल निरीक्षण करने दिए निर्देश.

8. दक्षिण क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यालय की स्थापना हेतु नगर निगम की चिन्हित भूमि हेतु कार्यकारणी की अगली बैठक में कराया जाएगा अनवोदान.

इसे भी पढ़ें-बिकरूकांड: मां के साथ जेल में बंद बच्ची को किया मौसी के हवाले

डॉ. राजशेखर ने कहा कि बैराज क्षेत्र से गुरुदेव पैलेस तक ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है. इसी प्रकार चिड़िया घर से सिंहपुर तक आवासीय क्षेत्र विकसित होते जा रहे हैं. जिससे इस मार्ग में भी यातायात दबाव बढ़ रहा है, इन दोनों ही मार्गों को चौड़ा करते हुए विकसित करने के निर्देश दिए डॉ. राजशेखर ने कानपुर से नए एक्सप्रेसवे मार्ग के निर्माण को बल देते हुए कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पनकी नहर पट्टी के रास्ते एक नए एक्सप्रेसवे बनाकर लखनऊ आगरा से जोड़े जाने का प्रस्ताव दिया.

डॉ राजशेखर ने कहा कि उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति की समीक्षा बैठक केंद्रीय कृत होने से एक साथ कई बड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग हो जाती है. आने वाले समय में कानपुर को इसका बड़ा लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.