कानपुरः हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार को जान से मारने की धमकी मिली है. राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को पाकिस्तान के नंबर से सोमवार देर रात को व्हाट्सएप कॉल से धमकी दी गई. फोन करने वाले व्यक्ति ने अजीत सक्सेना और एवं राजू श्रीवास्तव के परिवार को पिछले दिनों हुई लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्याकांड जैसा सबक सिखाने की धमकी दी. अजीत सक्सेना ने बर्रा थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत जांच में जुट गई है.
पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. अजीत सक्सेना ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान और दाउद पर कमेंट करना बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. फोन करने वाले ने कहा कि जो हाल कमलेश तिवारी लखनऊ वालों का हुआ, उसी तरह तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के सदस्यों के सिर कलम कर दिए जाएंगे.
बर्रा थाने में दी शिकायत
अजीत सक्सेना ने बताया कि पिछले साल भी उनके घर पर आरजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. अजीत सक्सेना ने बर्रा थाने पहुंचकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. अजीत सक्सेना सोमवार देर रात आई इस कॉल की शिकायत करने मंगलवार को बर्रा थाने पहुंचे. उन्होंने तहरीर देकर बर्रा थाना अध्यक्ष को अपनी पूरी बात बताई. वहीं बर्रा इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
हास्य अंदाज में देता रहूंगा जवाब
राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं अपने हास्य अंदाज में विरोधियों को जवाब देता रहूंगा. राजू श्रीवास्तव ने कहा कि जब भी पाकिस्तान और चीन के खिलाफ भारत कोई कार्रवाई करेगा तो मैं अपनी खुशी हस्यमय ढंग से जाहिर करूंगा और अपने दोस्तों को पार्टी भी दूंगा.