कानपुर: शहर में सिविल लाइंस के पास सैकड़ों साल पुराने ऐतिहासिक आनंदेश्वर मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर का रूप दिया जा रहा है. इस काम में जो अड़चनें थीं, उन्हें लेकर कुछ दिनों पहले ही भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने कमिश्नर डॉ.राजशेखर व डीएम विशाख जी के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया था और अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए थे.
गुरुवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और उक्त कॉरिडोर निर्माण पर विस्तार से चर्चा की. सांसद ने कहा, कि काशी में जिस तरह विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण किया गया, ठीक उसी तर्ज पर कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है. सीएम ने कहा कि पूरी भव्यता के साथ कॉरिडोर बनवाइए, अगर कहीं कोई समस्या आती है तो मुझे बताएं.
आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के अलावा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी वार्ड मित्र योजना पर भी बात की. सांसद ने सीएम को बताया, कि वार्डों में योजनाओं का लाभ पात्रों को ही मिल रहा है या नहीं यह हकीकत जानने के लिए उन्होंने शहर के 88 वार्डों में वार्ड मित्र बनाने का फैसला किया है. यह सभी वार्ड मित्र अपने-अपने वार्डों में घर-घर जाएंगे और लोगों से बात करेंगे. इसके बाद जो फीडबैक मिलेगा, उसे लेकर सांसद जिले के प्रशासनिक अफसरों से संवाद करेंगे. सीएम ने सांसद की योजना का खाका समझा और उनसे कहा, कि निश्चित तौर पर वार्ड मित्र मील का पत्थर साबित होंगे. सांसद ने सीएम योगी को यह भी बताया, कि पहले चरण में 40 वार्ड मित्र नए साल यानि एक जनवरी 2023 से अपना काम शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ेंः सीतापुर में बाइकों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत