ETV Bharat / state

सीएम योगी का कानपुर दौरा आज, 501 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात - कानपुर जेके मंदिर में सिलाई मशीन वितरण

सीएम योगी का कानपुर दौरा आज है. वो यहां बीजेपी के अनुसूचित जाति सम्मेलन के संबोधित (CM Yogi will attend BJP Scheduled Caste Conference in Kanpur) करेंगे. इसके अलावा वो कानपुर जेके मंदिर में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat CM Yogi attends BJP Scheduled Caste Conference in Kanpur कानपुर जेके मंदिर में सिलाई मशीन वितरण सीएम योगी का कानपुर दौरा कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi in Kanpur BJP Scheduled Caste Conference in Kanpur कानपुर जेके मंदिर में सिलाई मशीन वितरण Sewing machine distribution in Kanpur JK Mandir
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 6:54 AM IST

कानपुर: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचने वाले हैं. वह यहां दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री 501 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. सबसे पहले वह बीजेपी के अनुसूचित जाति सम्मेलन (CM Yogi will attends BJP Scheduled Caste Conference in Kanpur) में दोपहर 12.35 बजे किदवई नगर के साउथ क्रिकेट मैदान में बने हैलीपैड पहुंचेंगे. वहां से वह बगल में स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे.

यहां से मुख्यमंत्री पांडु नगर स्थित आईटीआई मैदान में करीब दो बजे पहुंचेंगे. इसे बाद कानपुर जेके मंदिर में होने वाले 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा (Sewing machine distribution in Kanpur JK Mandir) लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 3.10 बजे यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के करीब 17 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से करीब एक लाख अनुसूचित जाति के लोगों को अनुसूचित सम्मेलन में लाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए पार्टी के सांसदों और विधायकों को भीड़ लाने का लक्ष्य भी दिया गया है. सम्मेलन में क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और प्रदेश व केंद्र सरकार में मंत्रियों को विशेष तवज्जो दी जाएगी.

मंच पर 48 पदाधिकारियों के बैठने का प्रबंध: सीएम योगी शहर में आकर शहरवासियों को दीपावली से पहले 501 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसमें 260 करोड़ रुपये के 43 शिलान्यास और 240 करोड़ रुपये के 110 लोकार्पण शामिल हैं. वहीं सीएम के साथ मंच पर 48 पदाधिकारियों के बैठने का प्रबंध किया गया है. यही नहीं, सीएम योगी के आने और कार्यक्रम स्थल से जाने के दौरान कुल 100 भाजपाई उनसे मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कानपुर सड़क हादसाः किशोरों का शव गंगा बैराज मार्ग पर रख परिजनों ने लगाया जाम, 20-20 लाख मुआवजे की मांग

कानपुर: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचने वाले हैं. वह यहां दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री 501 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. सबसे पहले वह बीजेपी के अनुसूचित जाति सम्मेलन (CM Yogi will attends BJP Scheduled Caste Conference in Kanpur) में दोपहर 12.35 बजे किदवई नगर के साउथ क्रिकेट मैदान में बने हैलीपैड पहुंचेंगे. वहां से वह बगल में स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे.

यहां से मुख्यमंत्री पांडु नगर स्थित आईटीआई मैदान में करीब दो बजे पहुंचेंगे. इसे बाद कानपुर जेके मंदिर में होने वाले 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा (Sewing machine distribution in Kanpur JK Mandir) लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 3.10 बजे यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के करीब 17 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से करीब एक लाख अनुसूचित जाति के लोगों को अनुसूचित सम्मेलन में लाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए पार्टी के सांसदों और विधायकों को भीड़ लाने का लक्ष्य भी दिया गया है. सम्मेलन में क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और प्रदेश व केंद्र सरकार में मंत्रियों को विशेष तवज्जो दी जाएगी.

मंच पर 48 पदाधिकारियों के बैठने का प्रबंध: सीएम योगी शहर में आकर शहरवासियों को दीपावली से पहले 501 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसमें 260 करोड़ रुपये के 43 शिलान्यास और 240 करोड़ रुपये के 110 लोकार्पण शामिल हैं. वहीं सीएम के साथ मंच पर 48 पदाधिकारियों के बैठने का प्रबंध किया गया है. यही नहीं, सीएम योगी के आने और कार्यक्रम स्थल से जाने के दौरान कुल 100 भाजपाई उनसे मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कानपुर सड़क हादसाः किशोरों का शव गंगा बैराज मार्ग पर रख परिजनों ने लगाया जाम, 20-20 लाख मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.