कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. वह महानगर संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. अपने संबोधन में उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
- कांग्रेस के 55 साल के शासन की तुलना में बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व बदलाव
- कांग्रेस ने अपने शासन में देश को आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद और परिवारवाद दिया
- कांग्रेस ने ही विघटनकारी तत्वों को सर उठाने का मौका देकर पूरे देश को अराजकता की आग में झोंका
- कांग्रेस पार्टी कभी भी नहीं कर सकती देश हित में कार्य
- 2004 से 2014 के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स, कोलगेट, 2G जैसे घोटालों की बाढ़ आ गई.
- अपने दामाद को भी कराया घोटाला
- देशवासियों की आंखों में धूल झोंक रही है कांग्रेस
- राहुल विदेशों में अपना नाम राहुल विंसी बताते हैं वतनवापसी पर राहुल गांधी बन जाते हैं
- राहुल अमेठी में हवन करते हैं और केरल में जाकर चांद-सितारे वाला हरा झंडा फहराते हैं
बता दें कि बीजेपी ने कानपुर महानगर से सत्यदेव पचौरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले इस सीट से पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक पं. मुरली मनोहर जोशी प्रतिनिधित्व करते थे. पार्टी ने इस बार लालकृष्ण आडवाणी के साथ-साथ उनको भी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है.