ETV Bharat / state

कानपुर में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए बनेगा सेंटर: सीएम योगी - कानपुर खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर 30 मई तक कंट्रोल करने की उम्मीद है. जून में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानपुर में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सेंटर बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे कानपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे कानपुर
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:39 PM IST

Updated : May 22, 2021, 9:21 PM IST

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. वहां से शहर का हाल जाना अस्पतालों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने केडीए सभागार में जिले के प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. इस बैठक में कोविड को लेकर समीक्षा की गई. इसके साथ ही ब्लैक फंगस और थर्डवेव को लेकर भी तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कानपुर के मना के परगही बांगर गांव का निरीक्षण किया. वही मीडिया से बात करते हुए कानपुर महानगर को कई सौगातें दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कानपुर मंडल में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सदी की सबसे बड़ी महामारी है. दुनिया इसका सामना कर रही है. उत्तर प्रदेश आबादी में सबसे बड़ा है, उसके अपेक्षित परिणाम आए हैं. प्रदेश की रिकवरी रेट 93 फ़ीसदी से अधिक है. ट्रिपल टी का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश की स्थिति सुधरी है. निगरानी टीम लगातार काम कर रही है. लोगों को मेडिकल किट दी जा रही है. रेलवे की मदद से ऑक्सीजन की कमी भी सभी शहरों में पूरी की जा रही है. आज कानपुर मंडल में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन भी है. वही 30 ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं. वहीं कोरोना कॉल पर जिन लोगों ने कालाबाजारी की है उन लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है.

कोरोना को 30 मई तक कंट्रोल करने की उम्मीद
सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को भी तेज किया गया है. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 62 लोगों को वैक्सीन लगी है. बहुत से लोग बीजेपी/ मोदी का वैक्सीन बताकर पहले वैक्सीन का विरोध करते थे आज वही लोग निशुल्क वैक्सीन की मांग कर रहे हैं, जो लोग पहले इसके लिए मना करते थे आज वह वैक्सीन लगवाने के लिए मांग कर रहे हैं. यह उनका दोहरा चरित्र दिखाता है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पर 30 मई तक कंट्रोल करने की उम्मीद है. जून में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा. ब्लैक फंगस को लेकर भी सरकार जागरुक है. कानपुर में ब्लैक फंगस के लिए एक सेंटर बनाया जाएगा, कानपुर नगर निगम के बंद अस्पताल में बच्चों के लिए दोबारा अस्पताल विकसित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की कैपेसिटी के पीडियाट्रिक्स का वार्ड बनेगा. हर जनपद में न्यायिक अधिकारी और मीडिया के लिए अलग से सेंटर बनेगा. वहीं उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन नहीं बल्कि कोरोना कर्फ्यू होगा. कानपुर के जनप्रतिनिधियों का भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने कहा कि कानपुर के प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कानपुर का पॉजिटिविटी रेट 40 प्रतिशत से 2 प्रतिशत पर आ गया है.

मुख्यमंत्री के आने के पहले विपक्ष के नेताओं को किया गया नजर बंद
कानपुर महानगर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज दौरा है. वह यहां पर जनप्रतिनिधियों के साथ और शहर के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कानपुर में समाजवादी पार्टी और विपक्ष के नेता और जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया है.

मुख्यमंत्री के आने के पहले विपक्ष के नेताओं को किया गया नजर बंद
मुख्यमंत्री के आने के पहले विपक्ष के नेताओं को किया गया नजर बंद

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर लगा NSA

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले विपक्ष के नेताओं को घर पर नजर बंद करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इस कड़ी में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को घर पर पुलिस ने नजर बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पुलिस विधायक के निवास पर पहुंची और नजर बंद कर दिया. कोविड की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होनी है. उधर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान को भी पुलिस ने नजर बंद कर दिया है. साथ ही प्रसपा के आशीष चौबे, सपा के ही कंवलजीत सिंह, हरिओम पांडे सहित अन्य नेताओं से पर भी ऐसी कार्रवाई की बात सामने आई है.

पुलिस और समाजवादी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर के दौरे पर समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. पुलिस ने उनको रोका तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई.

पुलिस और समाजवादी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
पुलिस और समाजवादी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक शुरू
कानपुर महानगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लगातार जारी है. सबसे पहले सीएम योगी पुलिस लाइन के अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वह इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे. जहां पर उन्होंने किस प्रकार से कोविड-19 मरीजों की ट्रेसिंग की जा रही है और उनको किस प्रकार से इस सेंटर से मदद पहुंचाई जा रही है इसके बारे में जानकारी ली.

सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक
वहीं अब सीएम योगी के डीए के सभागार पहुंच चुके हैं. यहां पर वह कानपुर के जनप्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं. वह अब तक शहर में कोरोना के विस्तार और उसको रोकने के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. वह अधिकारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं. वहीं कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर जिले में तैयारियों के बारे में भी चर्चा की जा रही है.

सीएम योगी ने परगही बांगर गांव का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परगही बांगर गांव का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. वहां पर प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने गांव के प्रधान मुन्ना सिंह से भी मुलाकात की और गांव के हाल-चाल के बारे में पूछा. वहीं गांव की निगरानी समिति से भी उन्होंने गांव के लोगों का हालचाल जाना. गांव में अब तक कितने लोगों के टेस्टिंग हुई है, कितने लोगों होम क्वारंटाइन में है. इसके बारे में जाना. 10 मिनट गांव में रुकने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने परगही बांगर गांव का किया निरीक्षण

महिला का सर्किट हाउस के बाहर हंगामा
कानपुर महानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे और सर्किट हाउस के बाहर एक महिला पहले से ही गेट पर खड़ी थी और हंगामा कर रही थी. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसको काफिला पहुंचने से पहले हटाया और उसे छावनी थाना ले गए. महिला कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि छेड़छाड़ के एक मामले पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं छावनी इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला से बातचीत करने में महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है.

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. वहां से शहर का हाल जाना अस्पतालों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने केडीए सभागार में जिले के प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. इस बैठक में कोविड को लेकर समीक्षा की गई. इसके साथ ही ब्लैक फंगस और थर्डवेव को लेकर भी तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कानपुर के मना के परगही बांगर गांव का निरीक्षण किया. वही मीडिया से बात करते हुए कानपुर महानगर को कई सौगातें दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कानपुर मंडल में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सदी की सबसे बड़ी महामारी है. दुनिया इसका सामना कर रही है. उत्तर प्रदेश आबादी में सबसे बड़ा है, उसके अपेक्षित परिणाम आए हैं. प्रदेश की रिकवरी रेट 93 फ़ीसदी से अधिक है. ट्रिपल टी का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश की स्थिति सुधरी है. निगरानी टीम लगातार काम कर रही है. लोगों को मेडिकल किट दी जा रही है. रेलवे की मदद से ऑक्सीजन की कमी भी सभी शहरों में पूरी की जा रही है. आज कानपुर मंडल में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन भी है. वही 30 ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं. वहीं कोरोना कॉल पर जिन लोगों ने कालाबाजारी की है उन लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है.

कोरोना को 30 मई तक कंट्रोल करने की उम्मीद
सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को भी तेज किया गया है. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 62 लोगों को वैक्सीन लगी है. बहुत से लोग बीजेपी/ मोदी का वैक्सीन बताकर पहले वैक्सीन का विरोध करते थे आज वही लोग निशुल्क वैक्सीन की मांग कर रहे हैं, जो लोग पहले इसके लिए मना करते थे आज वह वैक्सीन लगवाने के लिए मांग कर रहे हैं. यह उनका दोहरा चरित्र दिखाता है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पर 30 मई तक कंट्रोल करने की उम्मीद है. जून में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा. ब्लैक फंगस को लेकर भी सरकार जागरुक है. कानपुर में ब्लैक फंगस के लिए एक सेंटर बनाया जाएगा, कानपुर नगर निगम के बंद अस्पताल में बच्चों के लिए दोबारा अस्पताल विकसित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की कैपेसिटी के पीडियाट्रिक्स का वार्ड बनेगा. हर जनपद में न्यायिक अधिकारी और मीडिया के लिए अलग से सेंटर बनेगा. वहीं उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन नहीं बल्कि कोरोना कर्फ्यू होगा. कानपुर के जनप्रतिनिधियों का भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने कहा कि कानपुर के प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कानपुर का पॉजिटिविटी रेट 40 प्रतिशत से 2 प्रतिशत पर आ गया है.

मुख्यमंत्री के आने के पहले विपक्ष के नेताओं को किया गया नजर बंद
कानपुर महानगर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज दौरा है. वह यहां पर जनप्रतिनिधियों के साथ और शहर के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कानपुर में समाजवादी पार्टी और विपक्ष के नेता और जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया है.

मुख्यमंत्री के आने के पहले विपक्ष के नेताओं को किया गया नजर बंद
मुख्यमंत्री के आने के पहले विपक्ष के नेताओं को किया गया नजर बंद

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर लगा NSA

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले विपक्ष के नेताओं को घर पर नजर बंद करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इस कड़ी में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को घर पर पुलिस ने नजर बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पुलिस विधायक के निवास पर पहुंची और नजर बंद कर दिया. कोविड की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होनी है. उधर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान को भी पुलिस ने नजर बंद कर दिया है. साथ ही प्रसपा के आशीष चौबे, सपा के ही कंवलजीत सिंह, हरिओम पांडे सहित अन्य नेताओं से पर भी ऐसी कार्रवाई की बात सामने आई है.

पुलिस और समाजवादी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर के दौरे पर समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. पुलिस ने उनको रोका तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई.

पुलिस और समाजवादी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
पुलिस और समाजवादी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक शुरू
कानपुर महानगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लगातार जारी है. सबसे पहले सीएम योगी पुलिस लाइन के अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वह इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे. जहां पर उन्होंने किस प्रकार से कोविड-19 मरीजों की ट्रेसिंग की जा रही है और उनको किस प्रकार से इस सेंटर से मदद पहुंचाई जा रही है इसके बारे में जानकारी ली.

सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक
वहीं अब सीएम योगी के डीए के सभागार पहुंच चुके हैं. यहां पर वह कानपुर के जनप्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं. वह अब तक शहर में कोरोना के विस्तार और उसको रोकने के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. वह अधिकारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं. वहीं कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर जिले में तैयारियों के बारे में भी चर्चा की जा रही है.

सीएम योगी ने परगही बांगर गांव का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परगही बांगर गांव का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. वहां पर प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने गांव के प्रधान मुन्ना सिंह से भी मुलाकात की और गांव के हाल-चाल के बारे में पूछा. वहीं गांव की निगरानी समिति से भी उन्होंने गांव के लोगों का हालचाल जाना. गांव में अब तक कितने लोगों के टेस्टिंग हुई है, कितने लोगों होम क्वारंटाइन में है. इसके बारे में जाना. 10 मिनट गांव में रुकने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने परगही बांगर गांव का किया निरीक्षण

महिला का सर्किट हाउस के बाहर हंगामा
कानपुर महानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे और सर्किट हाउस के बाहर एक महिला पहले से ही गेट पर खड़ी थी और हंगामा कर रही थी. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसको काफिला पहुंचने से पहले हटाया और उसे छावनी थाना ले गए. महिला कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि छेड़छाड़ के एक मामले पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं छावनी इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला से बातचीत करने में महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है.

Last Updated : May 22, 2021, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.