कानपुर: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द कानपुर के गंगा बैराज पर लोग क्रूज की सवारी का आनंद उठा सकेंगे. बिठूर से लेकर गंगा बैराज तक गंगा की तेज लहरों के बीच क्रूज के साथ ही होवर प्लेन व सी प्लेन भी चलेगा और जल्द ही इसके लिए प्रशासनिक अफसर काशी के अफसरों संग संवाद करेंगे. शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी अपनी पत्नी पद्मश्री मालिनी अवस्थी के साथ गंगा बैराज पहुंचे.
यहां उन्होंने कमिश्नर डॉ. राजशेखर व अन्य अफसरों की मौजूदगी में गंगा की लहरों पर बोटिंग का लुत्फ उठाया. जब वह वापस बोट क्लब पर आए तो उन्होंने कमिश्नर से कहा कि कानपुर में जो गंगा की धारा है उस पर वाटर एक्टिविटीज के लिए एक बेहतर हब बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि काशी के अफसरों से संवाद कर आइडिया लें और उसे कैसे क्रियान्वित करना है, उस दिशा में सोचें.
ग्रीनपार्क की विजिटर गैलरी को सराहा: सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी देर शाम गंगा बैराज से सीधे ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे. यहां अफसरों ने सबसे पहले उन्हें विजिटर गैलरी दिखाई, जहां सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने पुराने अखबारों की कटिंग, क्रिकेटर्स की फोटो, ब्रिटिश जमाने का वाटर कूलर देखा तो ऐसी यादों को अनोखे अंदाज में संजोने पर सभी की तारीफ की. उन्होंने विजिटर गैलरी के ताम्रपत्र सेक्शन को देखकर सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों व अफसरों संग फोटो भी कराई.
नवनिर्मित टेबल टेनिस कोर्ट पहुंचने पर वह खुद को टेबल टेनिस खेलने से नहीं रोक सके और कोर्ट में मौजूद एक प्रशिक्षु खिलाड़ी के साथ कुछ देर के लिए टेबल टेनिस भी खेला. सीएम के सलाहकार ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम का इतिहास स्वर्णिम है. उन्होंने कहा कि कोशिश करुंगा कि अब जल्द ग्रीनपार्क को मैच मिल सके. इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर आदि मौजूद रहे.
पढ़ेंः Kanpur News: गंगा किनारे पहला गोल्फ क्लब तैयार कराएगा केडीए, 25 एकड़ जमीन चिह्नित