ETV Bharat / state

कानपुर: CISF के जवान ने थाने में पुलिसकर्मियों को पीटा - कानपुर के भीतरगांव पुलिस चौकी का मामला

कानपुर जिले में मामूली विवाद को लेकर सीआईएसएफ का जवान पुलिस वाले सहित दीवान की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि, अंगूर के दाम को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया.

सीआईएसएफ के जवान ने थाने में पुलिसकर्मियों को पीटा.
सीआईएसएफ के जवान ने थाने में पुलिसकर्मियों को पीटा.
author img

By

Published : May 11, 2020, 2:23 AM IST

कानपुर: जिले में मामूली विवाद को लेकर सीआईएसएफ के जवान ने पुलिसकर्मियों की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि, पुलिसकर्मी सीआईएसएफ के जवान पर अपना रौब झाड़ रहे थे इसी दौरान जवान ने पुलिसवाले की धुनाई कर डाली. इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंचे दीवान को भी जवान ने पीट दिया.

etv bharat
7 सिपाहियों ने जवान पर काबू पाया.

बाद में मौके पर थाने से पहुंची फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद जवान को काबू में किया और उसे जंजीर से बांध कर साढ थाने लाए. लेकिन थाने में जवान का गुस्सा नहीं थमा और उसने थाने का रजिस्टर उठाकर फेंक दिया और तो और थाने में भी दो सिपाहियों को फिल्म अंदाज में लात मारी. जिसके बाद 7 सिपाहियों ने बड़ी मुश्किल से सीआईएसएफ के जवान पर काबू पाया.

सीआईएसएफ का जवान अंगूर को महंगे दाम पर बेचने को लेकर भीतरगांव पुलिस चौकी पहुंचा था. इस दौरान सीआईएसएफ के जवान का एक सिपाही से किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया और सीआईएसएफ का जवान यूपी पुलिस के बल पर भारी पड़ गया.


जवान छुट्टी पर आया था अपने गांव
दरअसल कंधरा गांव निवासी पुष्पेंद्र पाल सीआईएसएफ में सिपाही है, जिसकी तैनाती असम में चल रही है. जवान छुट्टी पर अपने गांव आया था और लॉकडाउन में यही फंस गया. शनिवार की दोपहर को पुष्पेंद्र भीतरगांव बाजार आया था. यहां उसने फल की दुकान से अंगूर खरीदे तो फल विक्रेता ने उससे ज्यादा पैसे ले लिए.

इस बात की ही शिकायत करने जवान पुलिस चौकी पहुंचा था, इस दौरान चौकी में मौजूद सिपाही योगेंद्र से उसका विवाद हो गया. इस पर जवान ने आगबबूला होकर पुलिस वालों की पिटाई कर डाली.

कानपुर: जिले में मामूली विवाद को लेकर सीआईएसएफ के जवान ने पुलिसकर्मियों की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि, पुलिसकर्मी सीआईएसएफ के जवान पर अपना रौब झाड़ रहे थे इसी दौरान जवान ने पुलिसवाले की धुनाई कर डाली. इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंचे दीवान को भी जवान ने पीट दिया.

etv bharat
7 सिपाहियों ने जवान पर काबू पाया.

बाद में मौके पर थाने से पहुंची फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद जवान को काबू में किया और उसे जंजीर से बांध कर साढ थाने लाए. लेकिन थाने में जवान का गुस्सा नहीं थमा और उसने थाने का रजिस्टर उठाकर फेंक दिया और तो और थाने में भी दो सिपाहियों को फिल्म अंदाज में लात मारी. जिसके बाद 7 सिपाहियों ने बड़ी मुश्किल से सीआईएसएफ के जवान पर काबू पाया.

सीआईएसएफ का जवान अंगूर को महंगे दाम पर बेचने को लेकर भीतरगांव पुलिस चौकी पहुंचा था. इस दौरान सीआईएसएफ के जवान का एक सिपाही से किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया और सीआईएसएफ का जवान यूपी पुलिस के बल पर भारी पड़ गया.


जवान छुट्टी पर आया था अपने गांव
दरअसल कंधरा गांव निवासी पुष्पेंद्र पाल सीआईएसएफ में सिपाही है, जिसकी तैनाती असम में चल रही है. जवान छुट्टी पर अपने गांव आया था और लॉकडाउन में यही फंस गया. शनिवार की दोपहर को पुष्पेंद्र भीतरगांव बाजार आया था. यहां उसने फल की दुकान से अंगूर खरीदे तो फल विक्रेता ने उससे ज्यादा पैसे ले लिए.

इस बात की ही शिकायत करने जवान पुलिस चौकी पहुंचा था, इस दौरान चौकी में मौजूद सिपाही योगेंद्र से उसका विवाद हो गया. इस पर जवान ने आगबबूला होकर पुलिस वालों की पिटाई कर डाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.