कानपुर: राममंदिर मामले को लेकर भाजपा का रुख साफ है. भाजपा के पदाधिकारी और मंत्री राजनीति में धर्म का प्रयोग कर रहे हैं. वह पूरी तरह से नुकसानदेह है. यह बातें भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कानपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. वह कानपुर के काकादेव स्थित एक कार्यकर्ता के आवास पर सांत्वना देने देर रात पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि राममंदिर मामले पर आप क्या कहना चाहते हैंं? चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर बन रहा है. इस पर इससे अधिक कुछ नहीं कहना. हालांकि, भाजपा पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं, अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार पूरी तरह से फेल है.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा-अयोध्या में रैन बसेरा और डोरमेट्री निषादराज तो माता शबरी के नाम पर होंगे भोजनालय
कई राज्यों में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: जब चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की क्या तैयारियां हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यूपी के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं. यूपी की नगीना सीट पर हमारा सबसे अधिक फोकस है. राजस्थान चुनाव के नतीजों को लेकर बताया कि कई सीटों पर आजाद समाज पार्टी की स्थिति बेहतर रही. वहीं, इंडिया गठबंधन से जुड़े मामले पर जब सवाल किया गया तो चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों ने हर काम में देरी की है. अभी तक वहां पर सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़े-अखिलेश बोले- श्री राम के नाम पर अपमानित न करें, मुझे नहीं मिला आमंत्रण, कोरियर किया तो रसीद दीजिए