ETV Bharat / state

चन्द्रशेखर आजाद बोले, भाजपा चुनाव में कर रही धर्म का प्रयोग, कई राज्यों में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव - यूपी में नगीना सीट

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad in kanpur) ने कहा कि यूपी की नगीना सीट पर इस बार जोरदार चुनाव लड़ेंगे. भाजपा राजनीति में धर्म का प्रयोग कर रही है, यह देश के लिए नुकसानदेह है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 5:59 PM IST

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दी जानकारी

कानपुर: राममंदिर मामले को लेकर भाजपा का रुख साफ है. भाजपा के पदाधिकारी और मंत्री राजनीति में धर्म का प्रयोग कर रहे हैं. वह पूरी तरह से नुकसानदेह है. यह बातें भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कानपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. वह कानपुर के काकादेव स्थित एक कार्यकर्ता के आवास पर सांत्वना देने देर रात पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि राममंदिर मामले पर आप क्या कहना चाहते हैंं? चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर बन रहा है. इस पर इससे अधिक कुछ नहीं कहना. हालांकि, भाजपा पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं, अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार पूरी तरह से फेल है.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा-अयोध्या में रैन बसेरा और डोरमेट्री निषादराज तो माता शबरी के नाम पर होंगे भोजनालय

कई राज्यों में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: जब चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की क्या तैयारियां हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यूपी के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं. यूपी की नगीना सीट पर हमारा सबसे अधिक फोकस है. राजस्थान चुनाव के नतीजों को लेकर बताया कि कई सीटों पर आजाद समाज पार्टी की स्थिति बेहतर रही. वहीं, इंडिया गठबंधन से जुड़े मामले पर जब सवाल किया गया तो चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों ने हर काम में देरी की है. अभी तक वहां पर सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़े-अखिलेश बोले- श्री राम के नाम पर अपमानित न करें, मुझे नहीं मिला आमंत्रण, कोरियर किया तो रसीद दीजिए

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दी जानकारी

कानपुर: राममंदिर मामले को लेकर भाजपा का रुख साफ है. भाजपा के पदाधिकारी और मंत्री राजनीति में धर्म का प्रयोग कर रहे हैं. वह पूरी तरह से नुकसानदेह है. यह बातें भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कानपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. वह कानपुर के काकादेव स्थित एक कार्यकर्ता के आवास पर सांत्वना देने देर रात पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि राममंदिर मामले पर आप क्या कहना चाहते हैंं? चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर बन रहा है. इस पर इससे अधिक कुछ नहीं कहना. हालांकि, भाजपा पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं, अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार पूरी तरह से फेल है.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा-अयोध्या में रैन बसेरा और डोरमेट्री निषादराज तो माता शबरी के नाम पर होंगे भोजनालय

कई राज्यों में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: जब चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की क्या तैयारियां हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यूपी के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं. यूपी की नगीना सीट पर हमारा सबसे अधिक फोकस है. राजस्थान चुनाव के नतीजों को लेकर बताया कि कई सीटों पर आजाद समाज पार्टी की स्थिति बेहतर रही. वहीं, इंडिया गठबंधन से जुड़े मामले पर जब सवाल किया गया तो चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों ने हर काम में देरी की है. अभी तक वहां पर सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़े-अखिलेश बोले- श्री राम के नाम पर अपमानित न करें, मुझे नहीं मिला आमंत्रण, कोरियर किया तो रसीद दीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.