कानपुर: चकेरी एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने निकली फ्लाइट रनवे पर पहुंचकर अचानक रूक गई. किसी अनहोनी की आशंका में यात्री परेशान होने लगे तो विमान के स्टाफ ने इंजन से आवाज आने की सूचना दी. यात्रियों को बताया गया कि विमान वापस एप्रेन में ले जाया जा रहा है, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इसी बीच मुंबई की फ्लाइट आ गई, जिसके चलते विमान करीब सवा घंटा रनवे पर ही खड़ा रहा और यात्री अंदर बैठे रहे.
कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर उड़ान भरने को तैयार अहमदाबाद फ्लाइट अपने 61 यात्रियों व हवाई स्टाफ के साथ रनवे पर दौड़ने की तैयारी कर रहा था. हवाई पट्टी पर कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक हवाई जहाज से कुछ आवाजें आने लगीं, जिसकी जानकारी पायलट ने मुख्य पायलट को दी. जानकारी मिलते ही मुख्य पायलट ने एयर ट्राफिक कंट्रोल को जानकारी की सूचना दी.
सूचना मिलते ही फ्लाइट को रनवे के किनारे रोक दिया गया. इसके बाद आनन-फानन में इंजीनियरों की एक टीम ने जहाज की पूरी जांच की. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जहाज की तकनीकी कमियों को दूर किया जा सका. इसके बाद जहाज दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार हो सका.
बता दें कि कानपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट के 15 मिनट के बाद ही मुम्बई की फ्लाइट का समय निर्धारित है. अहमदाबाद की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण फ्लाइट को हवाई पट्टी के किनारे रोकना पड़ा. इसके बाद मुम्बई की फ्लाइट के आने का सिग्नल मिला. इस दौरान जहाज में बैठे 61 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.