कानपुर: जिले में पीएसआईटी कॉलेज के चेयरमैन और वाइस चेयरपर्सन निर्मला सिंह हर गरीब के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी नजर आ रही हैं. वाइस चेयरपर्सन ने कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानियों के चलते जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी.
वाइस चेयरपर्सन ने कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानी के बीच लोगों में राशन वितरित किया. इस दौरान 50 से 60 जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन दिया गया. राशन में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू आदि सामग्री का वितरण किया गया.
वंचितों की पहचान कर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें. 'कोरोना हारेगा देश जीतेगा' हम जरुर सफल होंगे. हमें घरों में ही रहना होगा, तभी कोरोना संक्रमण की चेन टूट पाएगी.
निर्मला सिंह, वाइस चेयरपर्सन, पीएसआईटी कॉलेज