कानपुर: बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ककवन विकास खंड के जमालपुर गोशाला से 22 मवेशी गायब हो गए. बीडीओ ने जब गोशाला का निरीक्षण किया तो पाया कि 87 मवेशियों में से 22 मवेशी लापता हैं. गोशाला में सिर्फ 65 मवेशी ही मिले. ऐसे में गोशाला में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान और चार केयर टेकर के खिलाफ बीडीओ जेएन राव ने बिल्हौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया.
बिल्हौर कोतवाल घनेश प्रसाद ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला दर्ज होते ही तहसील क्षेत्र के सभी गोशाला संचालक ग्राम प्रधानों और सचिवों में हड़कंप मच गया है. योगी राज में गोशालाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हर गोशाला की देखभाल के लिए सरकार अच्छी-खासी रकम भी खर्च कर रही है. ऐसे में गोशाला संचालकों की लापरवाही को प्रशासन जरा भी बर्दास्त करने के मूड में नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप