कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात एक ऑटो ड्राइवर ने नशे की हालत में होमगार्ड के साथ गाली-गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार को इसी मामले में होमगार्ड के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात सुनील कुमार और रवि की ट्रैफिक ड्यूटी सीएनजी पेट्रोल पंप पनकी रोड कल्याणपुर पर 3 से 11 में लगी थी. इसी बीच सौरभ जबरदस्ती ऑटो लेकर बैरियर धक्का मारते हुए जबरदस्ती अंदर घुस गया. मौके पर तैनात होमगर्ड ने जब उसे रोका तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद ऑटो लेकर वहां से भाग गया. करीब 25 मिनट के बाद सौरभ शराब के नशे में दो मीडिया कर्मियों व 8 से 10 अज्ञात लोगों को लेकर आया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पकड़ लिया.
इसके बाद सत्यम व एक अन्य व्यक्ति ने बैरियर को हटाने को लेकर उच्च अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी होमगार्ड के साथ मारपीट की. इसके साथ कहा कि कहा कि कल से यहां पर बैरियर लगा तो नौकरी नहीं करने दूंगा और वर्दी भी उतरवा दूंगा. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर सत्यम, सौरभ ड्राइवर और करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-Watch: कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल