कानपुर: बरईगढ़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर रात एक कार अचानक ओवरटेक करते समय नदी में गिर गई. कानपुर के रहने वाले विजय कुमार कार से गाजीपुर के लिए जा रहे थे. तभी अचानक ओवरटेक करते समय अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी. कार सवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
- कानपुर में ओवरटेक करते समय अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी.
- कार सवार ने किसी तरह नहर से निकल कर अपनी जान बचाई.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला.
- पुल पर ग्रिल और डिवाइडर नहीं हैं, जिसके चलते कई हादसे हो चुके हैं.
बरईगढ़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर रात एक कार ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कानपुर के रहने वाले विजय कुमार गाजीपुर के लिए जा रहे थे, तभी बढ़ाई गढ़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी कार ने युवक की कार को ओवरटेक किया. अचानक ओवरटेक करने के चलते युवक की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर के पुल पर ग्रिल और डिवाइडर नहीं हैं. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.