कानपुर: धनतेरस पर वैसे तो सोना-चांदी, नए कपड़े, भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की मूर्तियों को लोग खरीदते ही हैं. हालांकि इस शुभ दिन हर घर में नए बर्तन भी खूब खरीदे जाते हैं. ऐसी मान्यता है, कि बर्तनों की खरीदारी करना सौभाग्य का प्रतीक होता है. कानपुर के भूसाटोली स्थित बर्तन बाजार का इतिहास भी बेहद रोचक है. इस साल लोगों के लिए रोचक बात यह है कि यहां लेजर प्रिंटेड गिलास, कटोरी, थाली व चम्मच बिकने के लिए तैयार हैं.
दूसरे शहरों से खरीदारी करने आते हैं लोग, मेले सा होता नजारा: बर्तन कारोबारी ईश्वर सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि धनतेरस पर कानपुर के भूसाटोली में दूसरे शहरों से लोग खरीदारी करने आते हैं. पूरे बाजार में मेला सा नजारा होता है. हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा बर्तन मिलता है, वह भी बेहद किफायती दाम में. उन्होंने कहा कि जिस तरह हर क्षेत्र में इनोवेशन होता है. उसी तरह बर्तन की दुनिया में नवाचार हुआ है. जो लेजर प्रिंटेड बर्तन पहली बार बाजार में आए हैं, यह देखने में बेहद खूबसूरत हैं. शादी के समय जब द्वारचार होता है तो वहां जो दीये रखे जाते हैं, वह भी लेजर प्रिंटिंग वाले उपलब्ध हैं.
करोड़ों के कारोबार की जगी आस: बर्तन व्यापारियों का कहना था कि पिछले दो सालों में कोरोेना महामारी के चलते लोगों ने बाजार से दूरी बनाई है. हालांकि,ऐसा अनुमान है कि इस साल लोग जमकर खरीदारी करेंगे. 2019 से पहले हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार होता रहा है. ठीक वैसे ही आस है कि इस साल करोड़ों रुपये के बर्तन बिकेंगे और बर्तन व्यापारी भी खुशी से दीपावली का पर्व मना सकेंगे.