उन्नावः आज सुबह जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित कर्मी बिझलामऊ के पास से गुजरे लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक डबल डेकर बस पलट गई. तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस में लगभग 40 से 50 की संख्या में यात्री सवार थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा.
बता दें आज सुबह कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रही एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार 40 से 50 की संख्या में यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई. हालांकि बस में सवार कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आईं है. जिन्हें मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले भारी मात्रा में असलहा बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
साथ ही बस पलटने से लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाले लेन में जाम लग गया. मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे की टीम ने बस को हटाने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस जाम खुलवाने में जुट गई है.