कानपुरः बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने आई बुंदेलखंड बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उर्वजा दीक्षित के ड्राइवर को पैर में गोली लग गई. ड्राइवर को गंभीर हालत में हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय में मंगलवार को महिला मोर्चा की मीटिंग आयोजित की गई थी. इस मीटि बुंदेलखंड बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उर्वजा दीक्षित भी शामिल होने आई थीं. मीटिंग शुरू होने से पहले महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूर्वजा दीक्षित ने अपनी लोडेड रिवाल्वर अपने ड्राइवर को दे दी.
महिला मोर्चा और विधायक की मीटिंग शुरू ही हुई थी कि गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. इस पर मीटिंग छोड़कर सब भागे तो देखा की गोली की आवाज बाथरूम की तरफ से आई थी. जब सभी ने बाथरूम में जाकर देखा तो उर्वजा दीक्षित का ड्राइवर वहां गिरा पड़ा था. ड्राइवर के पैर में गोली लगी थी. आनन-फानन में ड्राइवर को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. वहीं, विधायक ने काकदेव पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की और बुलेट भी बरामद किया, जो ड्राइवर को लगी थी.
इसे भी पढ़ें-बोले ओवैसी- यूपी से शुरू हो मुस्लिम लीडरशिप, मिले उनका हक
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि उर्वजा दीक्षित अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर अपने साथ रखती हैं. जब वह मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं तो उन्होंने अपनी रिवाल्वर ड्राइवर को दे दी थी. ड्राइवर रिवाल्वर को अपनी कमर में लगाकर बाथरूम चला गया. बाथरूम में रिवाल्वर अचनाक नीचे गिरने से गोली चल गई और ड्राइवर के पैर में लग गई. उन्होंने बताया कि ड्राइवर की स्थिति बेहतर है, उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.