कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र में स्थित वसंत विहार इलाके में बुधवार को ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई. हादसे में डीसीएम चालक बुरी तरीके से घायल हो गया. चालक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पर चौकी इंचार्ज आदर्श यादव मौके पर पहुंचे. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीसीएम मालिक भी पहुंचे थे.
घटनास्थल पर मामूली बात को लेकर चौकी इंचार्ज और डीसीएम मालिक के बीच बहस हो गई. डीसीएम मालिक भाजपा के उपनेता सदन महेंद्र नाथ शुक्ल के भाई हैं. आरोप है कि इंचार्ज ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दीं. उन्हें हिरासत में लेकर चौकी लाया. आरोप है कि डीसीएम मालिक को चौकी इंचार्ज ने गिरा-गिराकर मारा. उन्हें रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की.
भाई से मारपीट की सूचना पर भाजपा के उपनेता सदन महेंद्र नाथ शुक्ल को मिली. कुछ ही देर में नौबस्ता थाने में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगने लगा. मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज सहित आधा दर्जन से अधिक पार्षद नौबस्ता थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने थाने का घेराव और प्रदर्शन किया.
सूचना मिलते ही गोविंद नगर के सीओ मनोज कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे भाजपाइयों को समझा-बुझाकर शांत कराया. भाजपा नेताओं का कहना है कि चौकी इंचार्ज आदर्श यादव को तत्काल निलंबित किया जाए. गोविंद नगर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि एसएसपी को मामले की जानकारी से अवगत कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- पत्नी और बेटे समेत आजम खां को 7 दिन की न्यायिक हिरासत