कानपुरः जिले के एक फार्म हाउस में किशोरी की हत्या होने का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की हत्या उसके भाई ने ही की थी. पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
भाई ने की बहन की हत्या
- 17 दिसंबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था.
- पुलिस ने जांच में पाया कि किशोरी की गला घोटकर उसकी हत्या की गई थी.
- लड़की के भाई पर शक होने पर जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
- अपनी बहन की किसी बात को लेकर गला घोटकर हत्या कर दी.
- फिलहाल पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी की कल्याणपुर सीएचसी में एक किशोरी को मृतावस्था में लाया गया है. उसके परिजन उसको एक्सीडेंट बता रहे थे. किन्तु वहां पर डॉक्टरों को मामला संदिग्ध लगा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच में पाया की किशोरी के भाई ने ही गला घोटकर उसकी हत्या की है. भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- डॉ अनिल कुमार, एसपी