कानपुरः महानगर के आरटीओ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जिलाधिकारी ने दफ्तर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने आरटीओ में खड़े लोगों से पूछताछ शुरू की गई तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोग अचानक भागने लगे. भागने वाले लोगों में से दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस हिरासत में दे दिया.
आरटीओ दफ्तर दलालों को बना अड्डा
आरटीओ कानपुर में बीते काफी लंबे वक्त से वाहनों की फिटनेस, परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर एक बड़ा खेल देखने को मिल रहा है, जहां विभाग की लापरवाही के कारण आम जनमानस को सहूलियत के लिए दलालों का दामन थामने को मजबूर होना पड़ रहा है. इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह द्वारा हाल ही में जांच के दौरान विभाग के कर्मचारियों की ही संलिप्तता पाई गई थी, जिसके बाद आरआई अजीत सिंह और एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार के विरुद्ध जांच चल रही है.
जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी द्वारा इस पूरे मामले पर की जानकारी होने पर जब आरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया गया. आरटीओ में मौजूद लोगों से पूछताछ के दौरान कई लोग दफ्तर से भागते हुए दिखाई दिए. निश्चित रूप से इन संदिग्ध लोगों में दलाल प्रवृत्ति के लोग थे.
फुटेज के आधार पर कसेगा शिकंजा
जो लोग डीएम के निरीक्षण के दौरान कार्यालय से भाग निकले अब उन ओर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि वीडियो फुटेज के माध्यम से शिनाख्त कर इनके विरुद्ध एफआइआर के आदेश दिए गए हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा फिलहाल बाकी सब ठीक पाया गया है समय-समय पर इसकी जांच करते रहेंगे.