ETV Bharat / state

देश में ब्रेल साक्षरता बढ़ाने के लिए IIT कानपुर में बनाई गई सस्ती ब्रेल लर्निंग डिवाइस, ये है खासियत

आईआईटी कानपुर ने देश में सहजता से ब्रेल साक्षरता बढ़ाने के लिए ब्रेल लर्निंग डिवाइस बनाई है. जो कई सालों तक शोध के बाद नेशनल सेंटर ऑफ फ्लेसिकबल इलेक्ट्रानिक्स में तैयार हुई है. जो बहुत सस्ते दामों में मिल सकेगी. वहीं,अभी मौजूदा समय में भारत में ब्रेल लिपी साक्षरता दर एक प्रतिशत, तो अन्य विकसित देशों में महज पांच से 10 प्रतिशत ही है.

आईआईटी में बनाई गई ब्रेल लर्निंग डिवाइस
आईआईटी में बनाई गई ब्रेल लर्निंग डिवाइस
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:33 PM IST

आईआईटी में बनाई गई ब्रेल लर्निंग डिवाइस

कानपुर: देश में सहजता से ब्रेल साक्षरता बढ़ सके, इसके लिए आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी ब्रेल लर्निंग डिवाइस तैयार की है. जो नेत्रहीनों (दिव्यांग) के लिए बहुत अधिक मददगार होगी. कई सालों तक शोध करने के बाद आईआईटी कानपुर के नेशनल सेंटर ऑफ फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रानिक्स विभाग में प्रोफेसर सिदार्थ पांडा व विश्वराज श्रीवास्तव ने यह डिवाइस बनाई है. जो महज एक ब्रेल सेल पर आधारित है. जबकि दुनिया में अभी तक जो ब्रेल लर्निंग डिवाइस उपलब्ध हैं, वह कई सेल्स पर आधारित होती हैं. इसी वजह से उनकी लागत बहुत अधिक होती है और लोग उसका उपयोग करने से बचते हैं. मगर, आईआईटी कानपुर में जो ब्रेल लर्निंग डिवाइस बनी है, उसकी लागत बहुत कम होगी. जिससे अधिक से अधिक लोग इस डिवाइस की मदद ले सकें.

भारत में एक प्रतिशत ही ब्रेल साक्षरता दर: प्रो.सिद्धार्थ पांडा ने बताया कि जब उन्होंने जाना कि भारत में ब्रेल लर्निंग को लेकर साक्षरता दर केवल एक प्रतिशत है. जबकि अन्य विकसित देशों में यह पांच से 10 प्रतिशत है. तो उन्होंने ऐसी ब्रेल लर्निंग डिवाइस को तैयार करने का फैसला किया, जो सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि इस डिवाइस में टच सेंसेटिव एरे के साथ सिंगल रिफ्रेशेबल ब्रेल सेल लगा है. यह एक तरह से इलेक्ट्रानिक टेक्स्ट को ब्रेल अक्षरों में बदल देता है. इस डिवाइस को विशेषज्ञों ने ब्रेल के बुनियादी सिद्धांतों में निर्देश देने के लिए डिजाइन किया है. जिसमें बुनियादी अक्षर, शब्द और वाक्य एक साथ शामिल हैं.

वहीं, आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने कहा कि IIT Kanpur में जो ब्रेल लर्निंग डिवाइस बनी है. उसके लिए पहले तो मैं प्रो.सिद्धार्थ व उनके सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं. मैं अब कह सकता हूं कि टच सेंसेटिव एरे के साथ सिंगल रिफ्रेशेबल ब्रेल सेल आधारित ब्रेल लर्निंग डिवाइस ब्रेल शिक्षा को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है. जिससे यह पहले से कहीं अधिक सुलभ होगी. इसके नवोन्मेषी डिजाइन और सामर्थ्य में लाखों लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता है, जो एक उज्ज्वल और अधिक समावेषी भविष्य के द्वार खोलता है.

आईआईटी कानपुर के इन शोध कार्यों को पूरी दुनिया में मिली है सराहना: चूहों पर परीक्षण कर आस्टियोअर्थराइटिस की दवा तैयार की गई. आईआईटी की इंक्यूबेटेड कंपनी ने पहली बार शाकाहारी चिकन तैयार किया. बिना लकड़ी के उपयोग करते हुए प्लाईवुड शीट्स आईआईटी की इंक्यूबेटेड कंपनी ने बनाईं. आईआईटी कानपुर में तैयार स्मार्ट वेंटीलेटर को दुनिया में पसंद किया गया. आईआईटी कानपुर में शुद्धम वाटर प्यूरीफायर कम कूलर बनाया गया. आईआईटी कानपुर में डाई मेथिल ईथर से चलने वाला इंजन तैयार किया गया.

आईआईटी में बनाई गई ब्रेल लर्निंग डिवाइस

कानपुर: देश में सहजता से ब्रेल साक्षरता बढ़ सके, इसके लिए आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी ब्रेल लर्निंग डिवाइस तैयार की है. जो नेत्रहीनों (दिव्यांग) के लिए बहुत अधिक मददगार होगी. कई सालों तक शोध करने के बाद आईआईटी कानपुर के नेशनल सेंटर ऑफ फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रानिक्स विभाग में प्रोफेसर सिदार्थ पांडा व विश्वराज श्रीवास्तव ने यह डिवाइस बनाई है. जो महज एक ब्रेल सेल पर आधारित है. जबकि दुनिया में अभी तक जो ब्रेल लर्निंग डिवाइस उपलब्ध हैं, वह कई सेल्स पर आधारित होती हैं. इसी वजह से उनकी लागत बहुत अधिक होती है और लोग उसका उपयोग करने से बचते हैं. मगर, आईआईटी कानपुर में जो ब्रेल लर्निंग डिवाइस बनी है, उसकी लागत बहुत कम होगी. जिससे अधिक से अधिक लोग इस डिवाइस की मदद ले सकें.

भारत में एक प्रतिशत ही ब्रेल साक्षरता दर: प्रो.सिद्धार्थ पांडा ने बताया कि जब उन्होंने जाना कि भारत में ब्रेल लर्निंग को लेकर साक्षरता दर केवल एक प्रतिशत है. जबकि अन्य विकसित देशों में यह पांच से 10 प्रतिशत है. तो उन्होंने ऐसी ब्रेल लर्निंग डिवाइस को तैयार करने का फैसला किया, जो सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि इस डिवाइस में टच सेंसेटिव एरे के साथ सिंगल रिफ्रेशेबल ब्रेल सेल लगा है. यह एक तरह से इलेक्ट्रानिक टेक्स्ट को ब्रेल अक्षरों में बदल देता है. इस डिवाइस को विशेषज्ञों ने ब्रेल के बुनियादी सिद्धांतों में निर्देश देने के लिए डिजाइन किया है. जिसमें बुनियादी अक्षर, शब्द और वाक्य एक साथ शामिल हैं.

वहीं, आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने कहा कि IIT Kanpur में जो ब्रेल लर्निंग डिवाइस बनी है. उसके लिए पहले तो मैं प्रो.सिद्धार्थ व उनके सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं. मैं अब कह सकता हूं कि टच सेंसेटिव एरे के साथ सिंगल रिफ्रेशेबल ब्रेल सेल आधारित ब्रेल लर्निंग डिवाइस ब्रेल शिक्षा को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है. जिससे यह पहले से कहीं अधिक सुलभ होगी. इसके नवोन्मेषी डिजाइन और सामर्थ्य में लाखों लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता है, जो एक उज्ज्वल और अधिक समावेषी भविष्य के द्वार खोलता है.

आईआईटी कानपुर के इन शोध कार्यों को पूरी दुनिया में मिली है सराहना: चूहों पर परीक्षण कर आस्टियोअर्थराइटिस की दवा तैयार की गई. आईआईटी की इंक्यूबेटेड कंपनी ने पहली बार शाकाहारी चिकन तैयार किया. बिना लकड़ी के उपयोग करते हुए प्लाईवुड शीट्स आईआईटी की इंक्यूबेटेड कंपनी ने बनाईं. आईआईटी कानपुर में तैयार स्मार्ट वेंटीलेटर को दुनिया में पसंद किया गया. आईआईटी कानपुर में शुद्धम वाटर प्यूरीफायर कम कूलर बनाया गया. आईआईटी कानपुर में डाई मेथिल ईथर से चलने वाला इंजन तैयार किया गया.

यह भी पढे़ं: IIT कानपुर ने तैयार किया एसी एयर प्यूरीफायर, धूल के कणों को हटा शुद्ध करता हवा

यह भी पढे़ं: Drone से दुश्मनों पर होगा करारा हमला, चलेंगी तड़ातड़ गोलियां, IIT Kanpur में तैयार हो रही तकनीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.