कानपुर: 28 जून को रिलीज हो रही फिल्म 'आर्टिकल 15' सत्य घटना पर आधारित है, जिसको लेकर पूरे देश का ब्राह्मण सामाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा ने गुरुवार को डीएम और कमिश्नर को शहर में फिल्म को न दिखाए जाने की मांग की.
- विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा.
- संस्था के लोगों ने बताया कि यह फिल्म बदायूं की एक घटना पर बनी है, जहां यादव समाज के लड़कों ने मौर्य समाज की लड़की के साथ दरिंदगी की थी.
- संस्था के लोगों ने कहा इस फिल्म में बिल्कुल ही गलत चरित्र प्रस्तुत करते हुए प्रमोशन किया जा रहा है.
- लोगों ने कहा इस फिल्म में ब्राह्मण लड़के को दलित लड़की के साथ दरिंदगी करते हुए बताया जा रहा है, जबकि सत्यता कुछ और ही है.
- उन्होंने कहा इस फिल्म के कायरतापूर्ण चरित्र से ब्राह्मण समाज को काफी ठेस पहुंची है.
हम सभी प्रशासन से मांग करते हैं कि इस फिल्म का न ही प्रमोशन हो और न ही यह फिल्म कानपुर शहर में प्रदर्शित होने पाए, अगर ऐसा हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इस फ़िल्म की रिलीज रोके जाने को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी परिवाद दाखिल करके लड़ाई को लड़ेंगे.
वीरेंद्र दुबे, वकील, सुप्रीम कोर्ट