ETV Bharat / state

सांसद सत्यदेव पचौरी बोले, पीएम के सामने रखेंगे लाल इमली कर्मियों के वेतन का मुद्दा - kanpur Lal Imli

भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने लाल इमली कर्मियों के वेतन के मुद्दे पर कहा कि कर्मचारियों की मांग पीएम मोदी तक पहुंचाई जाएगी. दीपावली से पहले सभी को वेतन मिलेगा.

etv bharat
लाल इमली
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:43 PM IST

कानपुर: जनपद के लाल इमली (kanpur Lal-Imli) के बाहर धरना दे रहे श्रमिकों और कर्मियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी (BJP MP Satyadev Pachauri) ने कहा कि मैं, दिल्ली जाऊंगा और वहां पीएम मोदी से मिलूंगा. पीएम को लाल इमली के श्रमिकों और कर्मियों के वेतन संबंधी मामले की जानकारी दूंगा और आश्वस्त करता हूं, कि दीपावली से पहले सभी को वेतन मिलेगा. वहीं, सांसद की बात सुनते ही मजदूरों के चेहरे खिल गए. इस दौरान उन्होंने सांसद को बताया कि लाल इमली का उत्पादन पूरी तरह ठप है और सभी कर्मी (600 से अधिक) 39 माह से बिना वेतन ही काम कर रहे हैं.

दरअसल, पिछले कई माह से धरने पर बैठे श्रमिकों ने कहा कि अगर सरकार लाल इमली में उत्पादन शुरू करा दे तो हजारों लोगों को जहां एक साथ रोजगार मिल जाएगा, वहीं विदेशों में एक बार फिर से लाल इमली में तैयार उत्पादों का डंका बजेगा. लालइमली के श्रमिकों का कहना है कि यहां जो 80 नंबर वाली लोई (एक तरह का गर्म कंबल) तैयार की जाती थी, उसकी मांग विदेशों में रहती थी. कई देशों से लोई के लिए आर्डर मिलते थे. हालांकि, साल 2013 से लालइमली की ओर सरकार ने ध्यान नहीं दिया और अब तो यह चर्चा होने लगी है, कि सरकार लाल इमली को पूरी तरह से बंद करना चाहती है.

जानकारी देते हुए भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने मंच पर सांसद से कहा, आप तो मेरा मेयर से झगड़ा करा दोगे

बता दें कि ज्ञापन सौंपने वाले मजदूरों में लाल इमली कर्मचारी संघ के महामंत्री रशीद अली, उपाध्यक्ष नाथू राम बुंदेला, घनश्याम शर्मा, संयुक्त मंत्री कमल किशोर शुक्ला, अवध राज, कोषाध्यक्ष राम बाबू शुक्ला, राम दुलारे आदि मौजूद रहे.

कानपुर: जनपद के लाल इमली (kanpur Lal-Imli) के बाहर धरना दे रहे श्रमिकों और कर्मियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी (BJP MP Satyadev Pachauri) ने कहा कि मैं, दिल्ली जाऊंगा और वहां पीएम मोदी से मिलूंगा. पीएम को लाल इमली के श्रमिकों और कर्मियों के वेतन संबंधी मामले की जानकारी दूंगा और आश्वस्त करता हूं, कि दीपावली से पहले सभी को वेतन मिलेगा. वहीं, सांसद की बात सुनते ही मजदूरों के चेहरे खिल गए. इस दौरान उन्होंने सांसद को बताया कि लाल इमली का उत्पादन पूरी तरह ठप है और सभी कर्मी (600 से अधिक) 39 माह से बिना वेतन ही काम कर रहे हैं.

दरअसल, पिछले कई माह से धरने पर बैठे श्रमिकों ने कहा कि अगर सरकार लाल इमली में उत्पादन शुरू करा दे तो हजारों लोगों को जहां एक साथ रोजगार मिल जाएगा, वहीं विदेशों में एक बार फिर से लाल इमली में तैयार उत्पादों का डंका बजेगा. लालइमली के श्रमिकों का कहना है कि यहां जो 80 नंबर वाली लोई (एक तरह का गर्म कंबल) तैयार की जाती थी, उसकी मांग विदेशों में रहती थी. कई देशों से लोई के लिए आर्डर मिलते थे. हालांकि, साल 2013 से लालइमली की ओर सरकार ने ध्यान नहीं दिया और अब तो यह चर्चा होने लगी है, कि सरकार लाल इमली को पूरी तरह से बंद करना चाहती है.

जानकारी देते हुए भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने मंच पर सांसद से कहा, आप तो मेरा मेयर से झगड़ा करा दोगे

बता दें कि ज्ञापन सौंपने वाले मजदूरों में लाल इमली कर्मचारी संघ के महामंत्री रशीद अली, उपाध्यक्ष नाथू राम बुंदेला, घनश्याम शर्मा, संयुक्त मंत्री कमल किशोर शुक्ला, अवध राज, कोषाध्यक्ष राम बाबू शुक्ला, राम दुलारे आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.