कानपुर: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने बयानों के जाल में घिरते ही जा रहे हैं. भाजप सांसद मनोज तिवारी ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि बह हताशा और निराशा में डूबे हुए हैं. इसलिए वह क्या बोलते हैं, उन्हें नहीं पता होता है. चन्नी की पंजाब से जल्द विदाई होगी और उनकी भाषा कांग्रेस की नैया ले डूबेगी.
बता दें कि मनोज तिवारी गोविंद नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के रोड शो में शामिल हुए थे. उसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलाएगी. पहले और दूसरे चरण में जो चुनाव हुए हैं, उनके रुझान से साफ है कि हम 300 का आंकड़ा पार कर लेंगे.
उन्होंने रतनलाल नगर स्थित जैना पैलेस से अपना रोड शो शुरू किया और कई क्षेत्रों में घूमते हुए उसे शास्त्री चौक पर समाप्त किया. इस मौके पर डा.शैलेंद्र दीक्षित, संतोष गहमरी, मनोज सिंह, लालू गंगवानी, पूनम कपूर, सरोज सिंह व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप